दिल्ली-NCR सहित देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस, गिरजाघरों में उमड़ी भीड़

Christmas Celebration: दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, नगालैंड और पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान गिरजाघरों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी और उनकी शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

क्रिसमस 2024

Christmas Celebration: दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, नगालैंड और पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान गिरजाघरों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी और उनकी शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। मोदी ने लिखा, ‘‘प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं।’’

प्रधानमंत्री ने सोमवार को नयी दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया।

End Of Feed