भारत से बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द, मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस कैंसिल

India to Bangladesh Train: भारत से बांग्लादेश के बीच तीन ट्रेन चलती है, जिसे पहले भी आंदोलन के कारण कैंसिल किया गया था, लेकिन अब इसकी समयसीमा बढ़ा दी गई है।

भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल (फोटो- indiarailinfo)

मुख्य बातें
  • मैत्री एक्सप्रेस ढाका और कोलकाता के बीच चलती है
  • बंधन एक्सप्रेस खुलना और कोलकाता के बीच चलती है
  • न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका के बीच चलती है मिताली एक्सप्रेस
India to Bangladesh Train: बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के बाद भारत ने उन सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जो भारत से बांग्लादेश जाती थीं। भारत से बांग्लादेश तीन ट्रेनें जाती थीं, जिसे रेल मंत्रालय ने कैंसिल करने का निर्णय लिया है। इससे पहले एयर इंडिया ने बांग्लादेश जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया था।

कब तक रद्द रहेगी बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनें

रेल मंत्रालय के अनुसार भारत से बांग्लादेश जाने वाली मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस ने इस साल जुलाई के मध्य में आखिरी फेरे लगाए थे। बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण तब से उन्हें रद्द कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस दोनों को शुरू में 19 जुलाई, 2024 से छह अगस्त, 2024 तक के लिए रद्द किया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के कारण रद्दीकरण को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है।
End Of Feed
अगली खबर