कारगिल में टाइगर हिल और पैंगोंग झील को जोड़ते हुए बन रही ऑल वेदर रोड, अब आसान होंगी राहें

कारिगल के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ तो आपको याद होंगे। लद्दाख का पूरा क्षेत्र ही विषमताओं से भरा है। यहां सरकार ऑल वेदर रोड बना रही है, जिससे किसी भी मौसम में कारगिल और पैंगोंग लेक तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

कारगिल में बन रहा ऑल वेदर रोड

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय यानी Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH) लद्दाख के कार्गिल में ऑल वेदर रोड बना रहा है। इसके तहत 230 किलोमीटर लंबे कारिगल-जांस्कर रोड का चौड़ीकरण करने के साथ ही इसे अपग्रेड भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-301 का यह हिस्सा सामरिक दृष्टि से पहुत ही महत्वपूर्ण है और इसका काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा।

इस रोड का काम नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NHIDCL) कर रहा है और इसके बन जाने से यहां के लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी। इस रोड का काम पूरा होने से न सिर्फ यहां रहने वाले आम लोगों को फायदा होगा, बल्कि भविष्य में भारत सामरिक ताकत के लिए भी जरूरी है। इस हाइवे के ज्यादातर हिस्से को चौड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा तीन नए पुल भी इस परियोजना के तहत बनाए जा रहे हैं।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार यह परियोजना को 11 चरणों में बांटा गया है। इसमें तीन नए पुल बनाना शामिल है। ताजा अपडेट के अनुसार चार पैकेज पर काम पूरा भी हो चुका है। यही नहीं दो अन्य पैकेज पर भी निर्माण कार्य 95 फीसद तक पूरा हो चुका है और इस महीने के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। इसके अलावा तीन अन्य पैकेज भी इसी साल अक्टूबर-नवंबर तक पूरे हो जाएंगे।

End Of Feed