हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना, भारत में हिंदू-सिख धर्म बदलकर बने थे मुस्लिम...गुलाम नबी आजाद के बयान से खलबली

आजाद ने कहा, हमारे हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ 1500 साल पुराना है। हिंदू धर्म बहुत पुराना है, इसलिए जब मुगल आए थे तो उनमें से 10-20 लोग बाहर से आए होंगे।

गुलाम नबी आजाद के बयान से खलबली

Ghulam Nabi Azad: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मुसलमानों की उत्पत्ति को लेकर अपने बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है। कई सौ साल पहले भारत के हिंदू और सिख ही धर्म बदलकर मुस्लिम बन गए थे। 14 अगस्त को डोडा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे सामने कश्मीर का उदाहरण है। 600 साल पहले कश्मीर में कोई मुस्लिम नहीं था, कश्मीरी पंडितों को इस्लाम में धर्म परिवर्तित कर दिया गया था। न केवल भारत में बल्कि दुनिया में इस्लाम 1500 साल पहले आया, हिंदू धर्म बहुत पुराना है।

आजाद ने कहा, इस्लाम बाहर से आया

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख ने कहा कि इस्लाम बाहर से आया होगा, मुगल सेना में 10-20 लोग थे, बाकी हिंदू-सिख से धर्मांतरित हो गए। वायरल हो रहे वीडियो में आजाद ने कहा, 'हमने राज्य का निर्माण हिंदू, मुस्लिम, दलित, कश्मीरियों के लिए किया है। यह हमारी जमीन है, यहां कोई बाहर से नहीं आया है। मैंने संसद में कई चीजें देखी हैं जो आप तक नहीं पहुंचती है। हमारे एक साथी सांसद ने कहा था कि कुछ लोग बाहर से आए हैं...मैंने इनकार कर दिया।

आजाद बोले, इस्लाम सिर्फ 1500 साल पुराना

आजाद ने कहा, हमारे हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ 1500 साल पुराना है। हिंदू धर्म बहुत पुराना है, इसलिए जब मुगल आए थे तो उनमें से 10-20 लोग बाहर से आए होंगे। मुगलों की सेना में बाकी सभी लोग भारत में हिंदू से मुस्लिम बन गए और हमारा कश्मीर इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 600 साल पहले कश्मीर में कौन मुसलमान था? सभी कश्मीरी पंडित थे, सभी ने इस्लाम अपना लिया। सभी इसी धर्म में पैदा हुए हैं।

End Of Feed