सभी मजदूर घर लौटने वाले हैं...,टनल में फंसे श्रमिकों का वीडियो सामने आने के बाद बोले एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स
Silkyara tunnel Collapse update: टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा है कि हम श्रमिकों को को बचाने जा रहे हैं। बिना किसी को चोट पहुंचे 41 आदमी घर आने वाले हैं।
टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स
Silkyara tunnel Collapse update: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के मामले में आज एक बड़ी खबर मिली। पहली बार मजदूरों का वीडियो सामने आया और अधिकारियों ने न केवल उनसे बातचीत की और सुरक्षित घर वापसी का भरोसा भी दिलाया। हिमालयन क्षेत्र में होने के कारण यह काफी मुश्किल भरा मिशन है, लेकिन मजदूरों तक 6 इंच का पाइप पहुंचने के बाद अधिकारियों के हौसलों को बल मिला है।
इन श्रमिकों की वापसी के प्रयास में जुटे टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा है कि पिछले कुछ घंटों में हमें जो खबर मिली है, वह निश्चित रूप से शानदार है। सुरंग में फंसे मजदूरों के चेहरे देखना बहुत अच्छा रहा, हम उन्हें घर लाने जा रहे हैं।
अब मजदूरों तक पहुंच रहा खाना और संचार
प्रोफेसर अर्नोडल डिक्स ने कहा, अब मजूदरों तक खाना पहुंच रहा है, हम उनसे संचार स्थापित कर रहे हैं। आपने आज सुबह देखा कि अब हमारे पास रेस्क्यू के कई रास्ते हैं। उन्होंने बताया, एक बार साइट तैयार होने के बाद वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी क्योंकि वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि यह बहुत सटीकता से किया जाए। उन्होंने कहा, यहां टीम ने अद्भुत काम किया है। हमने वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए दो स्थानों की पहचान की है। प्रो. अर्नोल्ड ने कहा, हम श्रमिकों को को बचाने जा रहे हैं। बिना किसी को चोट पहुंचे 41 आदमी घर आने वाले हैं।
पाइपलाइन से भेजा जा रहा भोजन
सुरंग में चलाए जा रहे बचाव अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि इस पाइपलाइन से दलिया, खिचड़ी, कटे हुए सेब और केले भेजे जा सकते हैं। बचाव अभियान में जुटे सुरक्षा कर्मचारी निपू कुमार ने कहा कि संचार स्थापित करने के लिए पाइप लाइन में एक वॉकी-टॉकी और दो चार्जर भी भेजे गए हैं। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए कई दिशाओं से किए जा रहे प्रयासों के तहत भारतीय वायुसेना ने एक सी-17 और दो सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान से 36 टन वजनी मशीनें पहुंचा दी हैं । सूत्रों ने बताया कि सिलक्यारा सुरंग की ओर से अमेरिकन ऑगर मशीन से 'निकलने का रास्ता' बनाने का कार्य फिर शुरू होने वाला है। दिल्ली से आई अभियांत्रिकी टीम ने शुक्रवार दोपहर किसी कठोर सतह से टकराने के बाद रुकी इस मशीन के कलपुर्जे बदल दिए हैं। श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने वाले चिकित्सक प्रेम पोखरियाल ने बचावकर्मियों को सलाह दी है कि मंगलवार को उन्हें भोजन में मूंग दाल की खिचड़ी भेजी जाए जिसमें सोया बड़ी और मटर शामिल हों। इसके अलावा उन्होंने केला भेजने की भी सलाह दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited