Mathura Shahi Eidgah: मथुरा शाही ईदगाह मामले में 11 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, सर्वे प्रक्रिया पर होगा फैसला
Mathura Shahi Eidgah: इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसमें अदालत की निगरानी में अधिवक्ता आयुक्तों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा शाही ईदगाह परिसर के प्राथमिक सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी।
मथुरा शाही ईदगाह मामले में सर्वे प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षित रखा फैसला
Mathura Shahi Eidgah: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर के प्राथमिक सर्वेक्षण की मांग वाले मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 11 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा। आज की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर विरोध जताते हुए इसकी अनुमति नहीं देने की मांग की।
अगली सुनवाई पर क्या होगा
अगली सुनवाई पर इलाहाबाद हाईकोर्ट शाही इदगाह मस्जिद के सर्वे प्रक्रिया पर आदेश देगा। सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर फैसला होगा। परिसर के सर्वे में लोगों पर फैसला सुनाएगा।
सुप्रीम कोर्ट भी कर चुका है सुनवाई
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसमें अदालत की निगरानी में अधिवक्ता आयुक्तों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा शाही ईदगाह परिसर के प्राथमिक सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited