बड़ी खबर! BJP-JDU के बीच गठबंधन पर सहमति, CM बने रहेंगे नीतीश कुमार, साथ में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- सूत्र

बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर सहमति जिन फॉर्मूलों पर बनी है, वो है तो पुरानी, लेकिन चेहरे बदल सकते हैं। हालांकि नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे, यह लगभग तय है।

जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर एक दो दिन में तस्वीर हो जाएगी साफ

बिहार की राजनीति को लेकर जो तस्वीर सामने आ रही है, उससे ये स्पष्ट होते जा रहा है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच जो खिचड़ी पक रही थी, वो अब बनकर तैयार है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है। सरकार का स्वरूप वैसे ही रहेगा, जैसे पहले था, यानि कि सीएम की कुर्सी नीतीश कुमार के पास।

क्या हो सरकार का फॉर्मूला

बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर सहमति जिन फॉर्मूलों पर बनी है, वो है तो पुरानी, लेकिन चेहरे बदल सकते हैं। हालांकि नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे, यह लगभग तय है। मोटे तौर पर बीजेपी जेडीयू सरकार के समय जो मंत्रालय बंटवारे का फार्मूला था, वही बने रहने की संभावना है।

End Of Feed