महिला की मौत की खबर मिलने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं गए अल्लू अर्जुन, हैदराबाद पुलिस का दावा
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने अल्लू अर्जुन के मैनेजर को महिला की मौत के बारे में बताया और कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है, लेकिन उन्हें अभिनेता से मिलने नहीं दिया गया।

अल्लू अर्जुन
Allu Arjun Theatre Stampede Case: तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने के बाद कहे जाने के बावजूद सिनेमा घर से बाहर नहीं गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह दावा किया। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी आनंद ने संवाददाता सम्मेलन में पुलिस द्वारा बनाया गया एक वीडियो दिखाया, जिसमें भगदड़ के समय की स्थिति दिखाई दे रही है।
पुलिस ने जारी किया वीडियो
यह वीडियो न्यूज़ चैनलों और मोबाइल क्लिप की फुटेज को एकत्रित करके बनाया गया था। इससे पता चलता है कि अभिनेता आधी रात तक सिनेमा घर में रहे। आनंद ने वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि मीडिया अपने निष्कर्ष निकाल सकता है। पुलिस के एक अधिकारी ने चार दिसंबर की रात को हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने और अन्य पुलिस अधिकारियों ने अल्लू अर्जुन के मैनेजर को महिला की मौत के बारे में बताया और कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभिनेता से मिलने नहीं दिया गया।
अल्लू अर्जुन के स्टाफ ने मिलने नहीं दिया
उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन के स्टाफ के सदस्यों ने उनसे कहा था कि वे यह मामला अभिनेता तक पहुंचा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अधिकारी ने बताया कि बाद में वह अभिनेता तक पहुंचने में सफल रहे, उन्हें महिला की मौत के बारे में बताया और उन्हें सिनेमा घर से बाहर जाने को कहा, ताकि प्रशंसक उनकी एक झलक पाने की कोशिश में एक-दूसरे को नुकसान न पहुंचाएं।
बाउंसरों' ने पुलिसकर्मियों को भी धक्का दिया
अधिकारी ने अभिनेता को यह भी बताया कि उनके बाहर निकलने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाद में एक वरिष्ठ अफसर के साथ अधिकारी अंदर गए और अभिनेता को बाहर ले आए। वहीं इस तरह के आरोप हैं कि जब सिनेमा घर में भगदड़ मची तो अल्लू अर्जुन द्वारा नियुक्त 'बाउंसरों' ने भीड़ के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी धक्का दिया। इसपर पुलिस आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि 'बाउंसरों' ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस के साथ वास्तव में दुर्व्यवहार किया तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा, सेना के पराक्रम पर गर्व, आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट'

दिल्ली में पीएम मोदी संग NDA सीएम-डिप्टी सीएम की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर सहित इन मुद्दों पर चर्चा, 2 अहम प्रस्ताव होंगे पारित

भारतीय नेवी ने फिर दिखाया समंदर में पराक्रम, समुद्र में डूब रहे लाइबेरियाई जहाज के क्रू को बचाया

आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार 25 मई 2025 LIVE: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश...शशि थरूर पहुंचे अमेरिका, ऑपरेशन सिंदूर पर रखा भारत का पक्ष

'बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाएं बनती जा रहीं दिल्ली की पहचान', आतिशी ने जल संकट का किया दावा; CM से मांगा समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited