BRO का कमाल! अमरनाथ गुफा तक अब सीधे कार से पहुंचेंगे श्रद्धालु, वाहनों के पहले जत्थे की देखें तस्वीरें

Amarnath Cave: बीआरओ को पिछले साल गुफा मंदिर तक जाने वाले दोहरे मार्गों का रख-रखाव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट बीकन’ में अमरनाथ यात्रा मार्ग की बहाली और सुधार का काम शामिल है। बीआरओ ने अपने एक ट्वीट में कहा कि बार्डर रोड के कर्मियों ने इस कठिन लक्ष्य को पूरा करते हुए इतिहास बनाया।

बीआरओ ने सड़क का विस्तारीकरण किया।

Amarnath Cave: अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए सीमा सड़क सड़क संगठन (BRO) ने बड़ी सौगात दी है। श्रद्धालु अब गुफा तक वाहन के जरिए पहुंच सकेंगे। दरअसल, गांदेरबल जिले में डुमेल से बालटाल आधार शिविर के रास्ते अमरनाथ गुफा तक सड़क का चौड़ीकरण का काम पूरा हो गया है। सोमवार को यहां पहली बार अमरनाथ गुफा तक वाहन पहुंच गए। यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इतनी ऊंचाई पर सड़क का विस्तार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन बीआरओ ने यह काम कर दिखाया है।

‘प्रोजेक्ट बीकन’ के तहत पूरा हुआ कार्य

बता दें कि बीआरओ को पिछले साल गुफा मंदिर तक जाने वाले दोहरे मार्गों का रख-रखाव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट बीकन’ में अमरनाथ यात्रा मार्ग की बहाली और सुधार का काम शामिल है। बीआरओ ने अपने एक ट्वीट में कहा कि बार्डर रोड के कर्मियों ने इस कठिन लक्ष्य को पूरा करते हुए इतिहास बनाया। पवित्र गुफा तक वाहनों का पहला काफिला पहुंच गया है।

पैदल एवं खच्चर से गुफा तक आते हैं श्रद्धालु

इसके पहले जम्मू कश्मीर सरकार का पीडब्ल्यूडी इस सड़क मार्ग की देखरेख एवं रखरखाव कर रहा था। जबकि अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग की देखरेख पहलगाम विकास प्राधिकरण के जिम्मे था। गत सितंबर महीने में यूटी प्रशासन ने सड़क के विस्तारीकरण का कार्य बीआरओ को सौंप दिया था। अभी तक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा तक की दूरी पैदल या खच्चर से तय करते आए हैं। इस मार्ग में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

End Of Feed