अमरनाथ यात्रा की शुरुआत, सेना के काफिलों पर आतंकी हमले का खतरा बढ़ा

अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। सैन्य काफिलों की बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी से आतंकी हमले का खतरा भी बढ़ा गया है। अमरनाथ यात्रियों के काफिले की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है जिसके चलते मूवमेंट को सुरक्षित रखने की चुनौती भी बढ़ गई है।

Amarnath Yatra,Indian Army, Terrorists Attack

अमरनाथ यात्रा के दौरान सेना पर आतंकी हमलों को खतरा बड़ा (तस्वीर-फेसबुक)

अमरनाथ यात्रा को लेकर भारतीय सेना और सभी केंद्रीय सुरक्षाबलों ने अपना सुरक्षा चक्र तैयार कर लिया है लेकिन सड़क पर चलने वाले सेना के काफिलों के साथ-साथ अमरनाथ यात्रियों के काफिले की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है जिसके चलते मूवमेंट को सुरक्षित रखने की चुनौती भी बढ़ गई है। काफिलों की बढ़ी हुई संख्या की सबसे बड़ी वजह पिछले तीन सालों से सेना के जवानों के लिए चलने वाली चार्टर्ड प्राइवेट फ्लाइट का ना चलना है। दरअसल लद्दाख, जम्मू कश्मीर और अरुणाचल के फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों के लिए रक्षा मंत्रालय छुट्टी पर आने जाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का प्रावधान करता आया है लेकिन 2020 में कोविड-19 के कारण कोई भी चार्टर्ड फ्लाइट नहीं चलाई गई।
कोविड-19 के बाद अब तक यह प्रक्रिया बहाल नहीं की जा सकी है। 2022 में किसी भी एयरलाइंस को चार्टर्ड फ्लाइट के लिए टेंडर नहीं दिया गया जिसकी वजह से फॉरवर्ड लोकेशन में तैनात जवानों के आने जाने के लिए सिर्फ सड़क का ही विकल्प बचा और सड़कों पर कॉन्वाय की संख्या बढ़ गई। 2023 में मार्च के बाद प्रक्रिया के हिसाब से गो फर्स्ट एयरलाइंस को चार्टर्ड फ्लाइट का ठेका दिया गया लेकिन मई में ही गो फर्स्ट एयरलाइंस फंड ना होने की वजह से बंद हो गई और जम्मू कश्मीर, लद्दाख, तवांग जैसे इलाकों में सैनिकों के आने जाने के लिए सिर्फ सड़क का विकल्प ही बचा।
चार्टर्ड फ्लाइट की गैरमौजूदगी में सड़क पर बढ़े हुए मूवमेंट को सिक्योर करना भारतीय सेना के लिए एक बड़ा टास्क बन चुका है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के साथ जम्मू कश्मीर की संवेदनशील सड़कों पर हर रोज सौ से डेढ़ सौ काफिले गुजर रहे हैं जो आतंकी घटना की वजह बन सकते हैं। जवानों के छुट्टी आने और जाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का प्रावधान रक्षा मंत्रालय के साथ गृह मंत्रालय ने भी किया है।
गृह मंत्रालय ने 2022 में कोविड-19 बाद चार्टर्ड फ्लाइट के टेंडर को रिन्यू कर लिया लेकिन रक्षा मंत्रालय ने ऐसा नहीं किया। डेप्लॉयमेंट की बात करें तो भारतीय वायु सेना भी जवानों को लाने और ले जाने के लिए कुरियर सेवा देती है लेकिन यह भी सभी जवानों को लाने और ले जाने के लिए काफी नहीं है। चार्टर्ड फ्लाइट की कमी के चलते लद्दाख के सुदूर इलाकों में सैकड़ों जवान छुट्टी में घर आने के लिए कुरियर फ्लाइट्स की लंबी वेटिंग में हैं।
खासतौर पर 2020 के बाद लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ जबकि चार्टर्ड फ्लाइट शुरू ना हो सकी जिसके चलते जवान सड़कों से आने जाने को मजबूर हैं। रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के साथ ही अचानक जम्मू कश्मीर की सड़कों पर सेना के काफिले और सिविल गाड़ियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए सुरक्षा की चुनौती बढ़ गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवानी शर्मा author

19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited