बारिश का कहर: अमरनाथ यात्रा लगातार चौथे दिन स्थगित, उत्तराखंड से भूस्खलन से 4 तीर्थयात्रियों की मौत

यात्रा स्थगित होने के बावजूद तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन को लेकर दृढ़ और आशावादी हैं। वे कई दिनों तक इंतजार करने को भी तैयार हैं।

People waiting as authorities suspend the Amarnath Yatra

Rain Update: मानसून की बारिशपूरे देश में कहर मचा रही है। राजधानी दिल्ली सहित हिमाचल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हो गए हैं। इसका असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है।रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मंगलवार को लगातार चौथे दिन जम्मू से आगे की अमरनाथ यात्रा स्थगित रही, जिससे करीब 15 हजार श्रद्धालु जम्मू में फंस गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश से राजमार्ग को बेहद नुकसान पहुंचा है और इसे सोमवार को यातायात के लिए बंद करना पड़ा। रामबन जिले में पड़ने वाला हिस्सा बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन को लेकर दृढ़

यात्रा स्थगित होने के बावजूद तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन को लेकर दृढ़ और आशावादी हैं। वे कई दिनों तक इंतजार करने को भी तैयार हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जम्मू से यात्रा अभी फिर शुरू नहीं हुई है। राजमार्ग बंद होने के कारण यह अब भी निलंबित है। मंगलवार को जम्मू आधार शिविर से किसी भी नये जत्थे को कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

यातायात अधिकारियों ने सोमवार रात एक परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया है कि प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दिनभर के सामूहिक प्रयासों से सड़क की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल होने में कुछ और समय लग सकता है। इसलिए प्रशासन ने मंगलवार को राजमार्ग पर यातायात निलंबित रखने का निर्णय लिया है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज