Amarnath Yatra Update: लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित, दो दिन में 6 श्रद्धालुओं की मौत
Amarnath Yatra Update: कश्मीर के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है। लगातार दूसरे दिन यात्रा स्थगित कर दी गई है। बालटाल में भूस्खलन के बाद रूट चपेट में आ गया।
अमरनाथ यात्रा स्थगित (तस्वीर-फेसबुक)
Amarnath Yatra Update: कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह शुक्रवार (07 जुलाई) को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खराब मौसम के कारण बालटाल और पहलगाम रूटों पर अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन यानी शनिवार को भी स्थगित है। अधिकारियों ने कहा कि मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि किसी श्रद्धालु को गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है। उधर ऊंचाई पर ऑक्सीजन कम होने की वजह से दो दिनों में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल स्थित दोनों रूटों से शुरू हुई। यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है। इस साल 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू से लेकर अब तक कुल 43,833 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हिमलिंगम के दर्शन कर चुके तीर्थयात्रियों की संख्या 84,000 से अधिक हो गई है।
भारी बारिश के बाद भूस्खलन से रूट बाधित
अमरनाथ यात्रा का बालटाल मार्ग इलाके में भारी बारिश के बाद शुक्रवार को भूस्खलन की चपेट में आ गया। घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि बालटाल पवित्र गुफा के मार्ग से सटी रेल पटरी के समीप भूस्खलन की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के प्रभाव से तीर्थयात्रा का मार्ग अवरुद्ध हो गया। अधिकारी ने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि इलाके में भारी बारिश के बाद सुबह से ही यात्रा को रोक दिया गया था।
दो दिनों में 6 अमरनाथ यात्रियों की मौत
जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों में 6 अमरनाथ यात्रियों की मौत हुई है। इसके बाद इस साल वार्षिक यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 9 हो गई है। अधिकारियों ने इन मौतों के संबंध में कोई खास ब्यौरा तो नहीं दिया लेकिन अमरनाथ यात्रियों और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की मौत की सबसे आम वजह अधिक ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन सांद्रता के कारण दिल का दौरा पड़ना होता है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक यात्रा के दौरान 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ यात्री और आईटीबीपी का एक कर्मी शामिल है।
अस्थायी रूप से रोकी गई है अमरनाथ यात्रा
रामबन के सीनियर एसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह भारी बारिश शुरू हो गई,जिसके कारण श्रद्धालुओं की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, 153 वाहनों के काफिले में पहलगाम जा रहे 4,600 तीर्थयात्रियों को चंदेरकोट में रोक दिया गया, जबकि 2,410 तीर्थयात्रियों को लेकर 94 वाहनों में बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए एक और काफिले को आगे जाने की इजाजत दे दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited