Ambedkar Row: 'वही पुरानी मानसिकता' बीआर अंबेडकर के पोते ने अमित शाह की टिप्पणी पर साधा निशाना

BR Ambedkar's Grandson: बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के अनुसार, भाजपा 'अशांत रहेगी' क्योंकि वे डॉ अंबेडकर के कारण 'अपनी योजनाओं को पूरा' नहीं कर पा रहे हैं।

बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने अमित शाह पर कसा तंज

BR Ambedkar Row: डॉ बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता पर टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'वही पुरानी मानसिकता' को दर्शाती है, अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के अनुसार, भाजपा 'अशांत रहेगी' क्योंकि वे डॉ अंबेडकर के कारण 'अपनी योजनाओं को पूरा' नहीं कर पा रहे हैं।

प्रकाश अंबेडकर, जो वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख हैं, ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'भाजपा के अस्तित्व में आने से पहले, इसके पूर्ववर्ती जनसंघ और आरएसएस ने संविधान को अपनाए जाने के समय बाबासाहेब का विरोध किया था।' उन्होंने कहा कि शाह के बयान ने भाजपा की उसी पुरानी मानसिकता को सामने ला दिया है।

End Of Feed