Ambedkar Row: 'वही पुरानी मानसिकता' बीआर अंबेडकर के पोते ने अमित शाह की टिप्पणी पर साधा निशाना
BR Ambedkar's Grandson: बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के अनुसार, भाजपा 'अशांत रहेगी' क्योंकि वे डॉ अंबेडकर के कारण 'अपनी योजनाओं को पूरा' नहीं कर पा रहे हैं।
बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने अमित शाह पर कसा तंज
BR Ambedkar Row: डॉ बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता पर टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'वही पुरानी मानसिकता' को दर्शाती है, अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के अनुसार, भाजपा 'अशांत रहेगी' क्योंकि वे डॉ अंबेडकर के कारण 'अपनी योजनाओं को पूरा' नहीं कर पा रहे हैं।
प्रकाश अंबेडकर, जो वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख हैं, ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'भाजपा के अस्तित्व में आने से पहले, इसके पूर्ववर्ती जनसंघ और आरएसएस ने संविधान को अपनाए जाने के समय बाबासाहेब का विरोध किया था।' उन्होंने कहा कि शाह के बयान ने भाजपा की उसी पुरानी मानसिकता को सामने ला दिया है।
ये भी पढ़ें- 'राजनीतिक रोटियां न सेकें भाजपा-कांग्रेस, सम्मान करें' अंबेडकर विवाद पर बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'इस बयान में कुछ भी नया नहीं है। वे अपनी पुरानी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस की वजह से नहीं, बल्कि बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से और वे इसी तरह नाराज़ रहेंगे।'
ये भी पढ़ें- अंबेडकर 'फैशन' वाले बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस हुई आक्रामक, गृह मंत्री शाह का इस्तीफा मांगा
उन्होंने कहा कि शाह की टिप्पणी का मतलब है कि हमें भगवान का सम्मान करना चाहिए, न कि बी आर अंबेडकर का, क्योंकि संविधान के निर्माता का सम्मान करने का मतलब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को स्वीकार करना है। उन्होंने कहा, 'भगवान का सम्मान करना 'मनुवाद' को स्वीकार करने के समान है।'
शाह की टिप्पणी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
इंडिया ब्लॉक के कई सांसदों ने अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह बी आर अंबेडकर का अपमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited