भारत ने दिखाया अमेरिका को आईना, आतंकी निज्जर केस की जांच में कनाडा की मदद करने को कहा, मिला दो टूक जवाब

India America 2+2 Dialogue: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, जहां तक कनाडा का सवाल है, हम अपने सभी मित्रों और साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। इस मामले पर हमारी स्थिति कई मौकों पर स्पष्ट और विस्तार से बताई गई है।

india us 2+2 ministerial dialogue

एंटनी ब्लिंकन के साथ राजनाथ सिंह और एस जयशंकर

India America 2+2 Dialogue: कनाडा में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत ने अमेरिका को एक बार फिर से आईना दिखाने का काम किया है। दरअसल, नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच आयोजित 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को आतंकवादी निज्जर की हत्या में कनाडा की ओर से चल रही जांच में सहयोग करने का आह्वान किया। इसके बाद भारत ने कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से शुक्रवार को अमेरिका को अवगत कराया।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बैठक के दौरान कहा कि हमारा मानना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत कनाडा द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करे और दोनों देश सहयोगात्मक तरीके से इस मतभेद को सुलझाने का रास्ता खोजें। बता दें, यह घटनाक्रम इसी साल जून में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या को लेकर नयी दिल्ली और ओटावा के बीच राजनयिक गतिरोध के बीच हुआ है। दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सितंबर में आरोप लगाये जाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आ गया था।

भारत की दो टूक

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, जहां तक कनाडा का सवाल है, हम अपने सभी मित्रों और साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। इस मामले पर हमारी स्थिति कई मौकों पर स्पष्ट और विस्तार से बताई गई है। क्वात्रा ने कहा, हमारे साझेदारों के साथ हमारी बातचीत का जोर आज किसी भी अन्य मंच से अलग नहीं है - यह मूलतः यही है कि हमारी मुख्य चिंता सुरक्षा को लेकर है। पन्नू का एक हालिया वीडियो सामने आया है जो भारतीय हित के लिए एक बहुत ही गंभीर सुरक्षा चिंता उत्पन्न करता है। दरअसल, प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एक वीडियो जारी करके 19 नवंबर को एअर इंडिया की उड़ानों के यात्रियों को धमकी दी थी। इस दिन (19 नवंबर को) आईसीसी विश्व कप फाइनल होना है।

भारत-कनाडा के रिश्तों में आ गई थी खटास

दरअसल, ट्रूडो के आरोपों के कुछ दिनों बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था और ओटावा से समानता सुनिश्चित करने के लिए देश में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा था। कनाडा पहले ही भारत से 41 राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को वापस बुला चुका है। भारत कुछ वीजा सेवाएं बहाल कर चुका है। एक सवाल का जवाब देते हुए क्वात्रा ने कहा कि बातचीत में पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, क्षेत्रीय घटनाक्रमों के बीच, जिन तीन चीजों पर चर्चा की गई, उनमें पश्चिम एशिया का घटनाक्रम भी शामिल है। दोनों पक्षों ने अपनी चिंताओं, स्थिति को कैसे देखते हैं और उभरती स्थिति के विभिन्न तत्वों के बारे में अपने दृष्टिकोण साझा किए।
(एजेंसी इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited