Bangladesh Violence: 'बांग्लादेशियों के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं'… ममता बनर्जी का बड़ा बयान
तृणमूल कांग्रेस की एक विशाल 'शहीद दिवस' रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार हिंसा प्रभावित बांग्लादेश के लोगों को आश्रय देगी 'अगर वे हमारे दरवाजे पर दस्तक देंगे'
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार हिंसा प्रभावित बांग्लादेश के लोगों को आश्रय देगी
- ममता बनर्जी ने कहा- 'मैं बंगाल के उन निवासियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देती हूं'
- 'जिनके रिश्तेदार हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में फंसे हुए हैं'
- 'अगर असहाय लोग (बांग्लादेश से) बंगाल के दरवाजे पर दस्तक देते हैं, तो हम उन्हें आश्रय देंगे'
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो कोलकाता में भारी बारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस की एक विशाल 'शहीद दिवस' रैली को संबोधित कर रही थीं उन्होंने कहा-'मैं बांग्लादेश के बारे में कुछ नहीं बोल सकती क्योंकि यह एक अलग देश है। भारत सरकार इस बारे में बात करेगी। लेकिन अगर असहाय लोग (बांग्लादेश से) बंगाल के दरवाजे पर दस्तक देते हैं, तो हम उन्हें आश्रय देंगे। संयुक्त राष्ट्र का एक प्रस्ताव है। पड़ोसी शरणार्थियों का सम्मान करेंगे'
उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल के उन निवासियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देती हूं, जिनके रिश्तेदार हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में फंसे हुए हैं।' बांग्लादेश के अधिकारियों ने पूरे देश में सख्त कर्फ्यू लगा दिया है और सेना के जवानों ने राजधानी ढाका के कुछ हिस्सों में गश्त की है। यह तब हुआ जब देश के कुछ हिस्सों में सरकारी नौकरियों के आवंटन को लेकर हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।
ममता बनर्जी ने कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की भी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी के प्रदर्शन के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, 'केंद्र की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। यह स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी।'
ये भी पढ़ें-ममता बनर्जी पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस के खिलाफ गलतबयानी करने पर रोक
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'आपने यूपी में जो 'खेल' खेला है, उससे बीजेपी सरकार (यूपी में) को इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन बेशर्म सरकार एजेंसियों और अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में बनी हुई है।'
'वो सरकार चलने वाली नहीं है, वो सरकार गिरने वाली है'
रैली में अखिलेश यादव ने कहा, 'बंगाल की जनता ने भाजपा से लड़ाई करके उन्हें पीछे छोड़ दिया है, उत्तर प्रदेश में भी यही हुआ... दिल्ली में सरकार में बैठे लोग कुछ ही दिनों के लिए सत्ता में हैं। 'वो सरकार चलने वाली नहीं है, वो सरकार गिरने वाली है' (वह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, जल्द ही गिर जाएगी।'
'लोगों के साथ अन्याय न करें और न ही इसे बर्दाश्त करें'
मुख्यमंत्री ने राज्य में भीड़ के हमलों की हाल की घटनाओं का जिक्र करते कहा, 'लोगों के साथ अन्याय न करें और न ही इसे बर्दाश्त करें, दोषी पाए जाने पर हम तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों को भी नहीं बख्शेंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के मित्र बनें। मैं नगर पालिका और पंचायत प्रतिनिधियों, विधायकों तथा सांसदों से कहना चाहती हूं कि वे सुनिश्चित करें कि हमें उनके खिलाफ कोई शिकायत न मिले', मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम उचित कार्रवाई करेंगे। सभी जानते हैं कि अगर कोई अन्याय होता है तो हम तृणमूल कांग्रेस के लोगों को भी नहीं छोड़ते।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Modi 3.0: भारत की सियासत में लिखा गया नया अध्याय, जब नरेंद्र मोदी ने की जवाहरलाल नेहरू की बराबरी
'पर्वत से ऊंची, समुद्र से गहरी है भारत-रूस की दोस्ती', क्रेमलिन में पुतिन से मिलने के बाद बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रूस के साथ हो सकती मेगा डील, चीन को काउंटर करने के लिए भारत की 'वोरोनेझ रडार' पर नजर, खास है यह सिस्टम
'चेयर की मर्यादा का अपमान करता है विपक्ष, हमारे पास बहुमत', उप राष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर रिजिजू का जवाब
Election 2024: इस साल लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नतीजों ने भी देश को चौंकाया, सियासी पंडित हुए पूरी तरह फेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited