Bangladesh Violence: बंगलादेश में जारी हिंसा के बीच अब तक 4500 से ज़्यादा भारतीय छात्र भारत लौटे

बंगलादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कारण अब तक करीब साढ़े चार हज़ार भारतीय छात्र स्वदेश लौट आए हैं तथा नेपाल, भूटान और मालदीव के लगभग साढ़े पांच सौ अन्य छात्र भी भारत आये हैं।

करीब साढ़े चार हज़ार भारतीय छात्र स्वदेश लौट आए हैं

मुख्य बातें
  • अब तक 4500 से अधिक भारतीय छात्र भारत लौट चुके हैं
  • नेपाल के 500, भूटान के 38 और मालदीव का एक छात्र भी भारत पहुंचे हैं
  • विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पिछले दो दिनों से ढाका में भारतीय उच्चायोग और चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना में सहायक उच्चायोग बंगलादेश में हालिया घटनाक्रम के बाद भारतीय नागरिकों की घर वापसी में सहायता कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों के लिए भूमि-सीमा पारगमन केंद्रों और हवाई अड्डों पर सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ भी समन्वय कर रहा है।

चयनित भूमि सीमा पारगमन केंद्रों के माध्यम से स्वदेश वापसी के दौरान सड़क मार्ग से उनकी यात्रा के लिए, जहां आवश्यक है, सुरक्षा एस्कॉर्ट की भी व्यवस्था की गई है। ढाका में उच्चायोग भारत और बंगलादेश के बीच उड़ान सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बंगलादेश के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों और वाणिज्यिक एयरलाइनों के साथ भी समन्वय कर रहा है।

End Of Feed