TMC सांसद नुसरत जहां की Valentine Day तस्वीर पर भड़की BJP कहा, 'संदेशखाली भूल कर रहीं सेलिब्रेशन'-Video
Nusrat Jahan's Valentine Day Picture: टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे लेकर बीजेपी भड़क गई है।
नुसरत जहां ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया
TMC MP Nusrat Jahan's Valentine Day Picture: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का मुद्दा (sandeshkhali row) अभी भी गर्माया हुआ है और इसको लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है साथ ही राज्य में इसे लेकर हंगामा भी मचा हुआ है, गौर हो कि बीजेपी ने टीएमसी पर महिलाओं का निरादर करने का आरोप लगाया है और कहा है कि ममता सरकार में महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं है।
वहीं इस सबके बीच टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे लेकर बीजेपी फायर हो गई है, आप भी पहले ये Video देख लें-
बीजेपी ने तंज कसा- 'प्राथमिकताएं मायने रखती हैं, संदेशखाली में महिलाएं अपने सम्मान के लिए प्रदर्शन कर रही हैं और वहीं बशीरहाट से टीएमसी सांसद वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं'
वहीं पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन हिंसा के आरोपों पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि मैने अपने जीवन में कभी भी अन्याय नहीं होने दिया, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि हम संदेशखाली के हालात पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने कहा कि गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited