कैश-फॉर-क्वेरी विवाद के बीच ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी बड़ी जिम्मेदारी, सांसद बोलीं- Thank You

कैश-फॉर-क्वेरी विवाद के बीच, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है, जो उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

mahua moitra

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में विवादों में घिरी हैं

पश्चिम बंगाल की सांसद के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी मामले (Cash-For-Query Scandal) में भारी विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी में नई भूमिका मिली है, ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को अहम जिम्मेदारी दी, ममता ने मोइत्रा को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर (नदिया उत्तर) का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।

महुआ मोइत्रा की बढ़ती मुश्किलों पर बोले बसपा सांसद दानिश अली, 'कहीं और लिखी गई पटकथा'

मोइत्रा ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर एक पोस्ट में बनर्जी और उनकी पार्टी को धन्यवाद दिया। मोइत्रा ने पोस्ट में कहा, 'मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए ममता बनर्जी और एआईटीसी (अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस) को धन्यवाद। कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी।'

विशेष रूप से, मोइत्रा आज बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा घोषित 15 अन्य नए जिला प्रमुखों में से एक हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, टीएमसी मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी मामले में घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रही थी, बिना सार्वजनिक रूप से उनका बचाव किए। मोइत्रा को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में एक जिले का प्रभार देने के पार्टी के कदम को एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि तृणमूल उन्हें अपने सबसे महत्वपूर्ण नेताओं में से एक मानती है।

सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़ा विवाद है क्या?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में विवादों में घिरी हैं। जब संसद में 'रिश्वत के बदले सवाल' को लेकर हंगामा चल रहा है तो तृणमूल महुआ के साथ है लेकिन इसे लेकर कोई सीधा बयान नहीं दिया गया था, बल्कि महुआ के मुद्दे को पार्टी ने उनकी अपनी 'अपनी' लड़ाई बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited