NEET-2024 की परीक्षा पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने BJP पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
NEET-2024: नीट की परीक्षा के रिजल्ट पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बार फिर कहा कि वह इसकी काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। इस बीच कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बड़ा स्कैम हुआ सरकार ने उसपर कुछ नही कहा। हमारा NSUI छात्र संगठन ने देशभर में विरोध जताया। 24 लाख बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है
NEET- 2024 की परीक्षा के रिजल्ट पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बीजेपी पर साधा निशाना
NEET- 2024 की परीक्षा के रिजल्ट पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बार फिर कहा कि वह इसकी काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग अपने तय समय पर होगी। इस बीच कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इस विषय पर सरकार का जो रवैया है उससे कांग्रेस दुःखी है और सरकार से आग्रह करती है कि वो अपने रवैया पर आत्ममंथन करे। 1563 बच्चो के स्कोर कार्ड को रद्द किया जाएगा और उन बच्चो को ऑप्शन दिया जाएगा कि वो 23 जून को दुबारा परीक्षा दे जो बच्चे परीक्षा नही देना चाहते है उनके ग्रेस मार्क हटाकर उनका फाइनल मार्क्स होगा। 5 जुलाई से काउन्सलिंग होगी।
NEET के मुद्दे को कांग्रेस सदन में भी उठाएगी- गौरव गोगोई
कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जो बड़ा स्कैम हुआ सरकार ने उसपर कुछ नही कहा। हमारा NSUI छात्र संगठन ने देशभर में विरोध जताया। 24 लाख बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, जिस एजेंसी के अन्तर्गत ये स्कैम हुआ उसी को जांच की जिम्मेदारी दे दी? ये कौन सा फ़ैसला हुआ? अगर किसी बच्चे को प्रश्न पत्र मिला है तो उसमें NTA का अधिकारी शामिल होगा फिर NTA ही निष्पक्ष जांच कैसे करेगी।
सांसद गौरव गोगोई ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि PM शपथ ग्रहण में व्यस्त है, PM तो परीक्षा पर चर्चा करते थे आज NEET पर चर्चा क्यों नही करते। कांग्रेस मांग करती है कि मामले की जांच हो। इस मामले पर हमने कई रिकॉर्डिंग सुने है, कई बच्चो को एक समान मार्क्स आए हैं ये परीक्षा देश के डॉक्टर तैयार करता है। PM विदेश भ्रमण में व्यस्त है, देश के मुद्दों को उठाने के लिए आपने हमे चुना है। जब सरकार लोगो के मुद्दे से भागती है तो विपक्ष उन्हें याद दिखाएगी। वो राजधर्म भूल गए हैं तो हम उन्हें याद दिलायेंगे। NEET के मुद्दे को कांग्रेस सदन में भी उठाएगी।
इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नीट मामले में कोई करप्शन नहीं हुआ है, जो मामले सामने आए हैं उसे हमने गंभीरता से लिया है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited