NDA Meeting LIVE Update: विपक्ष को BJP का जवाब, दिल्ली में आज NDA की महाबैठक, 38 पार्टियों के शामिल होने का दावा
बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक के बीच दिल्ली में आज एनडीए खेमे को दलों का जमावड़ा लगने जा रहा है। दावा है कि इसमें 38 दल जुटेंगे।
PM Modi, Amit Shah JP Nadda
NDA vs Opposition: बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक के बीच आज दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की बैठक होने जा रही है। विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। बैठक का आज दूसरा दिन है। वहीं, इसके जवाब में अब दिल्ली में भी एनडीए खेमे को दलों का जमावड़ा लगने जा रहा है। इसमें कुछ नए सहयोगी दल भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें - विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी और ममता बनर्जी का आमना-सामना, दो साल बाद हुई मुलाकात
38 दलों के नेता जुटेंगे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि 38 दलों के नेता मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में भाग लेंगे। नड्डा का बयान तब आया जब विपक्षी दल 17 और 18 जुलाई को दूसरी विपक्षी बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे और 20 से अधिक दलों की एकजुटता का दावा किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के पास न तो न इरादा, न नीति और न ही निर्णय लेने की शक्ति है। यह भ्रष्टाचार और घोटालों से भरा हुआ है।
उन्होंने कहा, यूपीए का गठबंधन भानुमती का कुनबा है। जिसके पास न नेता है, न नीयत है, न नीति है और न ही निर्णय लेने की शक्ति है। यह भ्रष्टाचार और घोटालों का पुलिंदा है। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश ने तय कर लिया है कि 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी। हमारी एकता देश के हितों पर आधारित है। यह अटूट है, यह दृढ़ है।
विपक्ष बनाम एनडीए
17 जुलाई से बेंगलुरु में विपक्ष की दो दिवसीय मेगा बैठक शुरू हुई। इसमें 22 विपक्षी दल शिरकत कर रहे हैं। कांग्रेस, जद (यू) और राजद के नेताओं और तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रमुक, आप, सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), शिवसेना और एनसीपी सहित अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के नेता 2024 चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाने पर मंथन में जुटे हैं।
एनडीए की बैठक
इस बीच, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भी 18 जुलाई को नई दिल्ली में एक बैठक बुलाई है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष के अनुसार 38 दल शामिल होंगे। कई नए सहयोगी जिनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना, अजीत पवार की अध्यक्षता वाला राकांपा गुट और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान जैसे कुछ पूर्व सहयोगी शामिल हैं, एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जेजेपी प्रमुख अजय चौटाला
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को यहां कहा कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और दल का एक अन्य सदस्य दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रस्तावित बैठक में शामिल होगा। उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन में घटक दलों के बीच अच्छा समन्वय होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी के बीच आए मतभेदों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहे।
दुष्यंत चौटाला ने दोहराया कि 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए भाजपा और जेजेपी ने गठबंधन किया था। उन्होंने कहा कि दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व इस बात पर चर्चा करेगा कि चुनावों में आगे किस तरह बढ़ना है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के उद्देश्य से 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की सोमवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में पूछे जाने पर चौटाला ने कहा कि पिछली बैठक में भाग लेने वाले दो नेता इस बार शामिल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह एकजुट होने के बाद विपक्ष धीरे-धीरे बिखर रहा है तो यह उनके गठबंधन की कमजोरी को दर्शाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited