NDA Meeting LIVE Update: विपक्ष को BJP का जवाब, दिल्ली में आज NDA की महाबैठक, 38 पार्टियों के शामिल होने का दावा

बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक के बीच दिल्ली में आज एनडीए खेमे को दलों का जमावड़ा लगने जा रहा है। दावा है कि इसमें 38 दल जुटेंगे।

PM Modi, Amit Shah JP Nadda

NDA vs Opposition: बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक के बीच आज दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की बैठक होने जा रही है। विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। बैठक का आज दूसरा दिन है। वहीं, इसके जवाब में अब दिल्ली में भी एनडीए खेमे को दलों का जमावड़ा लगने जा रहा है। इसमें कुछ नए सहयोगी दल भी नजर आएंगे।

38 दलों के नेता जुटेंगे

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि 38 दलों के नेता मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में भाग लेंगे। नड्डा का बयान तब आया जब विपक्षी दल 17 और 18 जुलाई को दूसरी विपक्षी बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे और 20 से अधिक दलों की एकजुटता का दावा किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के पास न तो न इरादा, न नीति और न ही निर्णय लेने की शक्ति है। यह भ्रष्टाचार और घोटालों से भरा हुआ है।

उन्होंने कहा, यूपीए का गठबंधन भानुमती का कुनबा है। जिसके पास न नेता है, न नीयत है, न नीति है और न ही निर्णय लेने की शक्ति है। यह भ्रष्टाचार और घोटालों का पुलिंदा है। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश ने तय कर लिया है कि 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी। हमारी एकता देश के हितों पर आधारित है। यह अटूट है, यह दृढ़ है।

End Of Feed