ET Now Global Business Summit 2024 : अमित शाह बोले-अनुच्छेद 370 हटाई है, जनता से 370 सीटें मांगी है

ET Now Global Business Summit 2024 : गृह मंत्री शाह ने कहा, 'यह अहंकार नहीं आत्मविश्वास है कि हमने 10 साल में देश को आगे बढ़ाया है। आने वाले दस सालों में हम देश को दुनिया के शीर्ष स्थान पर बिठाने का काम करेंगे। यह काम मोदी जी का नेतृत्व ही कर सकता है। इसका जयघोष मोदी जी ने संसद में किया है।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में गृह मंत्री अमित शाह।

ET Now Global Business Summit 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि यह पार्टी हम पर अहंकारी होने का आरोप लगाती है लेकिन उसे अहंकार एवं आत्मविश्वास में भेद मालूम नहीं है। यह हमारा अहंकार नहीं बल्कि आत्मविश्वास है। मोदी सरकार ने अपने 10 सालों में देश को आगे बढ़ाया है और आने वाले दस सालों में देश को दुनिया के शीर्ष स्थान पर ले जाने का हमारा संकल्प है। यह काम पीएम मोदी का नेतृत्व ही कर सकता है। शाह ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 हटाई है और जनता से 370 सीटें मांगी है। गृह मंत्री ने ये बातें ईटी नाउ ग्लोबस बिजनेस समिट 2024 के दूसरे दिन कहीं।

आत्मविश्वास और अहंकार में कांग्रेस को भेद नहीं मालूम-शाह

टाइम्स नाउ नवभारत एवं टाइम्म नाउ की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ खास बातचीत में शाह ने कहा कि 'चुनाव बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को लगता है कि वह अच्छा कर रहा है लेकिन लोकतंत्र में यह लोगों को ही तय करना चाहिए कि आप अच्छा कर रहे हो या नहीं कर रहे हो। जनता के सामने हम अपनी बात पूरी विश्वास के साथ रखेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इस पार्टी को आत्मविश्वास और अहंकार में भेद मालूम नहीं है। ये हम पर अहंकारी होने का आरोप लगाते हैं।'

शाह ने कहा-यह अहंकार नहीं आत्मविश्वास है

शाह ने कहा, 'यह अहंकार नहीं आत्मविश्वास है कि हमने 10 साल में देश को आगे बढ़ाया है। आने वाले दस सालों में हम देश को दुनिया के शीर्ष स्थान पर बिठाने का काम करेंगे। यह काम मोदी जी का नेतृत्व ही कर सकता है। इसका जयघोष मोदी जी ने संसद में किया है। हमने अनुच्छेद 370 हटाया है, जनता से 370 सीटें मांगी है। हमें उम्मीद है कि देश की जनता एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें देगी। आने वाले पांच साल महान भारत की नींव डालने के लिए होंगे। मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व ने देश को कई संकटों से बाहर निकाला है। देश को सुरक्षित किया है और समृद्धि के रास्ते पर लाया है।'

End Of Feed