कैसे 2025 विधानसभा चुनाव से पहले फुस हो जाएगी ममता सरकार, अमित शाह ने बीरभूम में बताए उपाय

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें 2024 में 35 सीटें देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाइए। पश्चिम बंगाल चुनाव 2025 की कोई जरूरत नहीं होगी। इससे पहले ही ममता बनर्जी की सरकार फुस हो जाएगी।

मुख्य बातें
  • 'दीदी-भतीजा' के जुर्म को खत्म करने का एक मात्र उपाय है बीजपी
  • बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका बीजेपी है
  • बंगाल में घुसपैठ रोकने का एक ही रास्ता है बीजेपी

बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि 'दीदी-भतीजा' के जुर्म को खत्म करने का एक मात्र उपाय है बीजपी। बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका बीजेपी है। बंगाल में घुसपैठ रोकने का एक ही रास्ता है बीजेपी। हमें 2024 में 35 सीटें देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाइए। पश्चिम बंगाल चुनाव 2025 की कोई जरूरत नहीं होगी। 2025 से पहले ममता की सरकार फुस हो जाएगी।

संबंधित खबरें

अमित शाह ने कहा कि असम के अंदर घुसपैठ रूक गई। गौ तस्करी भी रूक गई। क्योंकि असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। लोकसभा चुनाव 2024 में हमें 35 सीटें दीजिए 2025 मे विधानसभा चुनाव की जरुरत नहीं पड़ेगी। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की 2024 में जीत के बाद कोई बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर हमले की हिम्मत नहीं करेगा। ममता बनर्जी अपने भतीजे को सीएम बनाने का सपना देख सकती हैं, लेकिन अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed