अमित शाह ने अमेरिका में 'देश विरोधी बयानों' को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी का बयान 'क्षेत्रवाद, धर्म और भाषाई मतभेदों के आधार पर दरार पैदा करने की कांग्रेस की राजनीति को उजागर करता है'

अमित शाह ने कांग्रेस पर भारत को क्षेत्रीय और धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया

मुख्य बातें
  • अमित शाह ने कांग्रेस पर भारत को क्षेत्रीय और धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया
  • उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 'हमेशा देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है'
  • आरक्षण के मुद्दे पर शाह ने भाजपा की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विदेश यात्राओं के दौरान 'भारत विरोधी' और 'देश विरोधी' टिप्पणियां करने के लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि गांधी ने 'हमेशा देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है' उन्होंने ट्वीट किया, 'देश को बांटने की साजिश रचने वाली ताकतों के साथ खड़े होना और देश विरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बयान देना हो, राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।'

'राहुल गांधी का बयान क्षेत्रवाद, धर्म और भाषाई मतभेदों के आधार पर दरार पैदा करने की कांग्रेस की राजनीति को उजागर करता है।' केंद्रीय गृह मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर भी गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'देश में आरक्षण खत्म करने की बात कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने ला दिया है।'

End Of Feed