झारखंड के सीएम 'भूमि जिहाद', 'लव जिहाद' के पीछे: अमित शाह का हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप

अमित शाह ने कहा कि 'भूमि जिहाद' और 'लव जिहाद' राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन ला रहे हैं। उन्होंने रांची में भारतीय जनता पार्टीकी बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

शाह ने हेमंत सोरेन पर 'भूमि जिहाद', 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया

मुख्य बातें
  1. शाह ने आरोप लगाया कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है
  2. शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 'भूमि जिहाद', 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया
  3. कहा- 'भूमि जिहाद' और 'लव जिहाद' राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन ला रहे हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 'भूमि जिहाद', 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन पर तीखा हमला किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल से लौटने के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।अमित शाह ने कहा कि 'भूमि जिहाद' और 'लव जिहाद' राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन ला रहे हैं। उन्होंने रांची में भारतीय जनता पार्टी की बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

अमित शाह ने मार्च में दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इसी तरह की टिप्पणी की थी, जहां वे भाजपा उम्मीदवार गीता सोरेन के लिए प्रचार कर रहे थे, जो झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की सबसे बड़ी बहू हैं, जिन्होंने हाल ही में झामुमो छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है।

'घुसपैठ का मुद्दा आदिवासियों के लिए एक बड़ा सवाल'

शाह ने कहा - 'मैं आदिवासी भाइयों और बहनों से अपील करना चाहता हूं कि वे ऐसी सरकार चुनें जो घुसपैठ रोक सके। अगर घुसपैठ नहीं रुकी तो आदिवासियों की जमीन और जंगल दोनों खतरे में पड़ जाएंगे। घुसपैठ का मुद्दा आदिवासियों के लिए एक बड़ा सवाल है। कांग्रेस, हेमंत सोरेन और उनके मंत्री जिन्हें अभी गिरफ्तार किया गया है, ने झारखंड में घुसपैठ करके आदिवासियों के खिलाफ लव जिहाद, जमीन जिहाद और जंगल जिहाद को अंजाम दिया है'

End Of Feed