Amit Shah Birthday: शतरंज के शौकीन अमित शाह ने जब डालडा फैक्ट्री के गोदाम में गुजारी थी रात, जानिए दिलचस्प किस्से

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के इस मौके पर उन्हें पीएम मोदी सहित तमाम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। शाह के जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से हम आपको यहां बता रहे हैं।

अमित शाह के जन्मदिन पर शुभचिंतक लगातार दे रहे हैं बधाई

मुख्य बातें
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज है जन्मदिन, तमान नेताओं ने दी बधाई
  • 22 अक्टूबर 1964 को जन्मे शाह को पीएम मोदी ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
  • शतरंज के शौकीन अमित शाह की अनूठी कार्यशैली ही उन्हें बाकी नेताओं से करती हैं अलग

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 58 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर देशभर से नेताओं आर कार्यकर्ताओं के बधाई संदेश मिल रहे हैं। केंद्रीय सत्ता पर BJP की वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले शाह पार्टी के 'चाणक्य' के रूप में भी जाने जाते हैं। लंबे समय तक पीएम मोदी (PM Modi) के करीबी सहायक रहे शाह शतरंज के शौकीन हैं। शाह के करीबी लोग मानते हैं कि वह शतरंज खेलते समय हर चाल को समय के मुताबिक चलते हैं तांकि प्रतिद्वंदी का अधिकतम नुकसान हो सके। उनकी टिपिकल कार्यशैली ही उन्हें बांकी नेताओं से अलग करती है।

संबंधित खबरें

जब दिल्ली में लिया किराए का घर'अमित शाह और भाजपा की यात्रा' नाम की पुस्तक में लेखक अनिर्बान गांगुली और शिवानंद द्विवेदी बताते हैं कि जब 2012 में भारी बहुमत के साथ गुजरात में बीजेपी की सरकार बनी तो शाह खुद नारनपुरा सीट से लगातार पांचवी बार विधायक बने। लेखक लिखते हैं, 'शाह को गुजरात या दिल्ली चुनने की आजादगी थी और शाह ने दिल्ली चुना। अमित शाह ने दिल्ली के जंगपुरा में तीन कमरा को एक घर किराए पर लिया और वहां रहने लगे।' इस दौरान शाह मुकदमों की पैरवी के सिलसिले में वकीलों से मिलते, अध्ययन करते थे देश का भ्रमण करते थे। उनके पास ना तो तब सरकार में दायित्व था ना ही बीजेपी में।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed