दो कदम तुम बढ़ो दो कदम हम बात बन जाएगी, विपक्षी हंगामे पर अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा
संसद में गतिरोध के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सिर्फ विरोध के लिए आप संसद नहीं चलने देंगे उसका कोई तुक नहीं है। आप किसी भी विषय पर असहमत हो सकते हैं,अगक आपको सरकार के फैसले से ऐतराज है तो अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।
अमित शाह, गृहमंत्री
- संसद में गौतम अडानी प्रकरण पर गतिरोध
- राहुल गांधी के बयान पर भी हंगामा
- गृहमंत्री अमित शाह का खास सुझाव
गौतम अडानी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में
अमित शाह ने एक मीडिया हाउस के कॉन्क्लेव में कहा कि गौतम अडानी प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति के साथ साथ सेबी द्वारा भी की जा रही है। ऐसे में हल्ला मचाने का मकसद नहीं है। अगर किसी को आपत्ति है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाए। अगर किसी को यह लगता है कि इस मुद्दे पर सही तरह के एक्शन नहीं लिया गया है तो उसके खिलाफ आप विरोध करिए। लेकिन संसद को नहीं चलने देंगे। इसके पीछे कोई तर्क नहीं है।
आप भी आगे आएं, हम भी आगे आएंगे
अमित शाह ने कहा कि संसद में गतिरोध को खत्म किया जा सकता है जब दो कदम विपक्ष आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार भी आगे चलेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं। लेकिन कुछ बातें तो राजनीति से ऊपर होती है। यहां तक इंदिरा गांधी ने भी घरेलू राजनीति के बारे में विदेशी धरती पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी बात संसद में नहीं कहते। विदेश से आकर प्रेस कांफ्रेस करते हैं। सवाल यह है कि क्या जो आपको बात पसंद नहीं उसके लिए आप पूरी व्यवस्था को बेपटरी कर देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited