होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दो कदम तुम बढ़ो दो कदम हम बात बन जाएगी, विपक्षी हंगामे पर अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा

संसद में गतिरोध के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सिर्फ विरोध के लिए आप संसद नहीं चलने देंगे उसका कोई तुक नहीं है। आप किसी भी विषय पर असहमत हो सकते हैं,अगक आपको सरकार के फैसले से ऐतराज है तो अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।

amit shah gangtokamit shah gangtokamit shah gangtok

अमित शाह, गृहमंत्री

मुख्य बातें
  • संसद में गौतम अडानी प्रकरण पर गतिरोध
  • राहुल गांधी के बयान पर भी हंगामा
  • गृहमंत्री अमित शाह का खास सुझाव

Amit Shah on Parliament long jam: संसद, देश की सबसे बड़ी पंचायत है। इस पंचायत में हमारे प्रतिनिधि देश की तकदीर बनाने वाले फैसले करते हैं। लेकिन इस समय पंचायत में रार दो मुख्य विषयों पर है। गौतम अडानी के बारे में हिंडनबर्ग ने जब रिपोर्ट छापी तो विपक्ष को हथियार मिल गया। लेकिन उसके बाद राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भारतीय लोकतंत्र पर जो टिप्पणी की उसके बाद उनकी पार्टी संसद में सत्ता पक्ष के निशाने पर आ गई। इस विषय पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सिर्फ हंगामा करना मकसद नहीं होना चाहिए। हमें यह देखना होगा कि जनता का हित किसमें जुड़ा है। विपक्ष का काम विरोध करना होता हैं। लेकिन उसके पीछे कुछ पुख्ता आधार भी तो होना चाहिए।

गौतम अडानी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में

अमित शाह ने एक मीडिया हाउस के कॉन्क्लेव में कहा कि गौतम अडानी प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति के साथ साथ सेबी द्वारा भी की जा रही है। ऐसे में हल्ला मचाने का मकसद नहीं है। अगर किसी को आपत्ति है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाए। अगर किसी को यह लगता है कि इस मुद्दे पर सही तरह के एक्शन नहीं लिया गया है तो उसके खिलाफ आप विरोध करिए। लेकिन संसद को नहीं चलने देंगे। इसके पीछे कोई तर्क नहीं है।

End Of Feed