'कड़ा जवाब मिलेगा...' जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर भड़के अमित शाह, TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी

Target Killing in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस टारगेट किलिंग में आतंकियों ने एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी।

अमित शाह ने आतंकी हमले की निंदा की।

Target Killing in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। अमित शाह ने कहा है कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सुरक्षा बलों की कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बता दें, गांदरबल में रविवार को एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया। जब आतंकियों ने टनल मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें एक डॉक्टर के अलावा 6 श्रमिकों की मौत हो गई।

घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, जम्मू कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर किया गया नृशंस आतंकवादी हमला कायरना हरकत है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। गृहमंत्री ने इस हमले में लोगों की मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

दो आतंकवादियों ने घटना को दिया अंजाम

अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे। माना जाता है कि आंतकवादियों की संख्या कम से कम दो थी। अधिकारियों ने बताया कि दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल श्रमिकों एवं एक डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पांच घायलों का इलाज जारी है।

End Of Feed