वोट के लिए सनातन धर्म अपमान: स्टालिन के बयान पर भड़की भाजपा; कांग्रेस ने किया किनारा
Sanatan Dharm Politics: अमित शाह ने उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म का अपमान किया गया। भाजपा इस बयान के खिलाफ अभियान चलाएगी। हालांकि कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के कई नेताओं ने इस बयान के किनारा कर लिया है।
सनातन पर छिड़े विवाद को लेकर क्या बोले अमित शाह?
Sanatan Dharm Controversy News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म का अपमान किया गया है। शाह ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे कह रहे हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।
राहुल गांधी पर अमित शाह ने लगाया गंभीर आरोप
भाजपा की दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत के अवसर पर डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म की बात की है। उन्होंने (सनातन धर्म का) अपमान किया है।' शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि 'हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक हैं।' उन्होंने कहा, 'आप हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से करते हैं। आपके मंत्री कहते थे कि हिंदू आतंकवाद चल रहा है।'
सनातन पर छिड़े विवाद को लेकर क्या बोले अमित शाह
विपक्षी गठबंधन को 'घमंडिया गठबंधन' बताते हुए शाह ने कहा कि गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन वे जितना सनातन (धर्म) के खिलाफ बात करेंगे, उतना ही कम नजर आएंगे। उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं कि अगर मोदी जीत गए तो सनातन शासन आ जाएगा। सनातन लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। मोदी ने कहा है कि देश संविधान के आधार पर चलेगा। मोदी ने देश को सुरक्षित करने के लिए काम किया है।'
अयोध्या में राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक राम मंदिर को बाधित किया लेकिन अदालत के आदेश के बाद मोदी ने भूमि पूजन किया और जनवरी में उसी भूमि पर जहां राम का जन्म हुआ था, भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा "विपक्षी गठबंधन इसे रोक नहीं सकता।'
सनातन धर्म को खत्म किया जाना चाहिए- स्टालिन
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए। तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की शनिवार को यहां आयोजित बैठक को तमिल में संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म क उल्लेख ‘सनातनम’ के तौर पर किया।
सनातन पर स्टालिन की किस टिप्पणी पर मचा घमासान?
उन्होंने कहा, 'सनातनम क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है। सनातन समानता और सामजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं।' उदयनिधि ने कहा, 'सनातन का क्या अभिप्राय है? यह शास्वत है, जिसे बदला नहीं जा सकता, कोई सवाल नहीं कर सकता है और यही इसका मतलब है।' उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा। मंत्री ने कहा कि सब कुछ बदला जाना चाहिए और कुछ भी चिरस्थायी नहीं है। उन्होंने कहा कि वामपंथी आंदोलन और द्रमुक की स्थापना सभी पर सवाल करने के लिए की गई है।
स्टालिन की टिप्पणी को मंत्री ने बताया नीच हरकत
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के लिए उदयनिधि स्टालिन की आलोचना की है। मंत्री ने उनकी टिप्पणी को नीच हरकत करार दिया है। उदयनिधि की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव चंद्रशेखर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'सभी भारतीयों के लिए एक राष्ट्रीय मिशन बनना चाहिए, ताकि हमारे देश और हमारी राजनीति को यूपीए/इंडिया के इन बेशर्म शोषक राजवंशीय परिवारों से छुटकारा दिलाया जा सके। इन राजवंशों ने खुद को कल्पना से परे अमीर बना लिया है और लोगों को हमेशा गरीब और असुरक्षित रखा। ये राजवंश वास्तव में नीच हैं, जिन्होंने दशकों तक लोगों की कमजोरियों का शिकार किया और हमारे राष्ट्र व लोगों की संपत्ति को लूट लिया।'
सनातन पर टिप्पणी से विवाद, बीजेपी चलाएगी अभियान
भाजपा की तमिलनाडु इकाई खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगी। भाजपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन, जो इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, देश में सनातन धर्म में विश्वास करने वाली बहुसंख्यक आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहे थे। बीजेपी नेता ने कहा कि यह '80 फीसदी आबादी का नरसंहार' होगा।
एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य की जीडीपी से अधिक संपत्ति जमा करना है। तिरु उदयनिधि स्टालिन, आप और आपके पिता, या उनके या आपके विचारक के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है और उन मिशनरियों का विचार आप जैसे मूर्खों को अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए तैयार करना है।
स्टालिन की टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया किनारा
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने स्टालिन के बयान पर कहा कि 'कांग्रेस का स्टैंड एकदम स्पष्ट है। किसी भी धर्म पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। हम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते है।' कांग्रेस ने ये साफ कर दिया है कि इस तरह के विवाद में वो फंसना नहीं चाहती है, उसका रुख बिल्कुल साफ है।
इंडिया गठबंधन के नेता ने दी माफी मांगने की सलाह
वहीं विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के दूसरे सहयोगी दलों ने भी उदयनिधि स्टालिन की इस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की है। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि किसी को सनातन धर्म पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। सनातन के नाम पर भाजपा राजनीति भी करती रही है, मगर ये राजनीति का विषय नहीं है। इस तरह का बयान वापस लेना चाहिए और अविलंब सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited