वोट के लिए सनातन धर्म अपमान: स्टालिन के बयान पर भड़की भाजपा; कांग्रेस ने किया किनारा

Sanatan Dharm Politics: अमित शाह ने उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म का अपमान किया गया। भाजपा इस बयान के खिलाफ अभियान चलाएगी। हालांकि कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के कई नेताओं ने इस बयान के किनारा कर लिया है।

सनातन पर छिड़े विवाद को लेकर क्या बोले अमित शाह?

Sanatan Dharm Controversy News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म का अपमान किया गया है। शाह ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे कह रहे हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।

राहुल गांधी पर अमित शाह ने लगाया गंभीर आरोप

भाजपा की दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत के अवसर पर डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म की बात की है। उन्होंने (सनातन धर्म का) अपमान किया है।' शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि 'हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक हैं।' उन्होंने कहा, 'आप हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से करते हैं। आपके मंत्री कहते थे कि हिंदू आतंकवाद चल रहा है।'

सनातन पर छिड़े विवाद को लेकर क्या बोले अमित शाह

विपक्षी गठबंधन को 'घमंडिया गठबंधन' बताते हुए शाह ने कहा कि गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन वे जितना सनातन (धर्म) के खिलाफ बात करेंगे, उतना ही कम नजर आएंगे। उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं कि अगर मोदी जीत गए तो सनातन शासन आ जाएगा। सनातन लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। मोदी ने कहा है कि देश संविधान के आधार पर चलेगा। मोदी ने देश को सुरक्षित करने के लिए काम किया है।'

End Of Feed