पीएम पर लालू के हमले के बाद BJP हुई एकजुट, सोशल मीडिया पर अपने बायो में जोड़ा 'मोदी का परिवार'
बीजेपी के नेताओ ने अपने ट्विटर बायो पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिखकर लालू यादव को जवाब दिया है।
शाह-नड्डा ने बदला अपन बायो
Modi ka Parivar: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो बदल लिया। इन सभी ने अपने ट्विटर बायो पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' भी लिखा है। पार्टी ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी का परिवार है।
लालू की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं हैं। उनके लिए हिंदू पिछड़े, दलित, सवर्ण, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली और यहां तक कि हिंदी हैं, लेकिन हिंदू नहीं। क्योंकि वे भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं। एक परिवार ने राजनीति में आने के लिए देश को विभाजित किया और आज वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ताकि उन्हें देश के कम से कम एक हिस्से पर शासन करने का मौका मिल सके।
पीएम मोदी ने भी किया पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी ने भी लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए, मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।
केंद्रीय मंत्रियों ने जोड़ा- मोदी का परिवार इसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने प्रोफाइल में यह बदलाव किया और उसके बाद गृह मंत्री शाह ने। कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर ने भी इसका अनुसरण करते हुए ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।
जानिए क्या कहा था लालू ने
बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को आयोजित ‘जनविश्वास महारैली’ के दौरान परिवारवाद की राजनीति पर प्रधानमंत्री की हालिया टिप्पणियों को लेकर उन पर सीधा हमला करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था, अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं। वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए। मोदी ने तब ऐसा नहीं किया जब उनकी मां की मृत्यु हो गई।
तेजस्वी ने बोला डिप्टी-सीएम पर हमला
वहीं, रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल बिहार भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए कहा, वर्तमान में बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं। एक उप मुख्यमंत्री गंदी जुबान वाले हैं और दूसरे बड़बोले हैं। उन्होंने कहा कि जो बड़बोले उपमुख्यमंत्री हैं, पिछले 14 वर्षों में एक भी चुनाव लड़े हैं? आखिरी बार उन्होंने राजद के टिकट पर ही चुनाव जीता था।
अखिलेश ने भी दी चुनौती
उत्तरप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उत्तरप्रदेश और बिहार में कुल मिलाकर 120 सीटें हैं। अगर उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं हैं। यहां भी 40 हराओ का नारा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उत्तरप्रदेश और बिहार ने ठान लिया तो इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited