पीएम पर लालू के हमले के बाद BJP हुई एकजुट, सोशल मीडिया पर अपने बायो में जोड़ा 'मोदी का परिवार'

बीजेपी के नेताओ ने अपने ट्विटर बायो पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिखकर लालू यादव को जवाब दिया है।

शाह-नड्डा ने बदला अपन बायो

Modi ka Parivar: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो बदल लिया। इन सभी ने अपने ट्विटर बायो पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' भी लिखा है। पार्टी ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी का परिवार है।

लालू की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं हैं। उनके लिए हिंदू पिछड़े, दलित, सवर्ण, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली और यहां तक कि हिंदी हैं, लेकिन हिंदू नहीं। क्योंकि वे भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं। एक परिवार ने राजनीति में आने के लिए देश को विभाजित किया और आज वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ताकि उन्हें देश के कम से कम एक हिस्से पर शासन करने का मौका मिल सके।

पीएम मोदी ने भी किया पलटवार

प्रधानमंत्री मोदी ने भी लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए, मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।

End Of Feed