बीजेपी की गुजरात के लिए "शाह" नीति , इन 6 प्लान के जरिये जीत की तैयारी

गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनौती सभी दलों के सामने है। 2022 का चुनाव अगर बीजेपी के लिए विजय रथ को रुकने नहीं देना है तो कांग्रेस के सामने चुनौती उसे रोकने की है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी अपनी जीत के जरिए यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि बीजेपी और कांग्रेस अब गुजराती समाज के लिए अप्रासंगिक हैं।

अमित शाह, कद्दावर बीजेपी नेता

मुख्य बातें
  • गुजरात में दो चरणों में चुनाव
  • 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग
  • आठ दिसंबर को मतगणना
गुजरात का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ चुके हैं, बीजेपी के लिए गुजरात का विधानसभा चुनाव किसी इम्तहान से कम नहीं है. जिसके नतीजे सीधे लोक सभा चुनाव को प्रभावित करेंगे, इसलिए चुनाव की कमान सीधे अमित शाह ने अपने हाथों में ले रखी है..अमित शाह ने जीत के लिए ऐसा ब्लू प्रिंट तैयार किया है जिसमें सेंध लगाना विपक्ष मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्या है बीजेपी की गुजरात के लिए "शाह" नीति पढ़िए हमारी सुपर Exclusive Report ..
संबंधित खबरें
गुजरात विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, दो चरणों में चुनाव कराएं जाएंगे , बीजेपी पिछले दो दशक से गुजरात की सत्ता पर काबिज़ है और एक बार फिर वो सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.. बीजेपी के इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी एक बार फिर अमित शाह के कंधो पर है।अमित शाह चार दिनों के गुजरात प्रवास पर है इस दौरान वो ताबड़तोड़ बैठक कर जीत का प्लान तैयार कर रहे हैं
संबंधित खबरें

रणनीति नंबर 1

अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में बीजेपी ने रणनीति बनाई है की चुनाव को मोदी के चेहरे पर केंद्रित रखना है..आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है, बीजेपी चाहती है की मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा जाए जिसका फायदा संगठन को मिले, क्योंकि मोदी के नाम पर सभी कैंप एक हो जाएंगे
संबंधित खबरें
End Of Feed