Amit Shah Manipur Visit : आज इंडो-म्यांमार बॉर्डर जाएंगे गृहमंत्री शाह, CAPF और सैन्य अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
Amit Shah Manipur Visit : आज केन्द्रीय गृह मंत्री इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर मोरेह में स्थानीय लोगों के साथ वार्ता करेंगे। कंगपोकपी में सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ चर्चा करेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों, CAPF और सेना के प्रमुख अधिकारियों के साथ सुरक्षा पर समीक्षा करेंगे।
बैठक करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। (Photo Credit : @AmitShah)
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार 29 मई को रात इंफाल पहुंचे और यहां पहुंचते ही उन्होंने प्रमुख अधिकारियों और वहां के प्रमुख नेताओं के साथ वहां की स्थिति पर बैठक की एवं मणिपुर की राज्यपाल अनसुइया उइके से भेंट की। अगले दिन 30 मई को गृहमंत्री अमित शाह ने मैतेई समुदाय की महिलाओं के ग्रुप के साथ चर्चा की, उसके बाद वहां की सिविल सोसाइटी आर्गेनाईजेशन के साथ बैठक की, फिर इंफाल में मैतेई समुदाय के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के साथ वार्ता की।
इनसे भी शाह ने की मुलाकात
इन कार्यक्रमों के पश्चात गृहमंत्री मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे वहां कुकी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा की और वहां की सिविल सोसाइटी आर्गेनाईजेशन के लोगों के साथ भी वार्ता की। दोपहर बाद अमित शाह इंफाल वापस लौटे और यहां के और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की। शाम को गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर पुलिस, CAPF व सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मणिपुर की सुरक्षा पर समीक्षा बैठक की और रात में NDA के विधायकों के साथ बैठक की।
आज मोरेह में होंगे शाह
आज केन्द्रीय गृह मंत्री इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर मोरेह में स्थानीय लोगों के साथ वार्ता करेंगे। कंगपोकपी में सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ चर्चा करेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों, CAPF और सेना के प्रमुख अधिकारियों के साथ सुरक्षा पर समीक्षा करेंगे।
सर्वदलीय बैठक की संभावना
अमित शाह के मणिपुर दौरे के बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि वे सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं। मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति लाने के प्रयास के तहत ये कदम उठाए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने सर्वदलीय बैठक आज होने की संभावना जताई है।
हिंसा में मारे गए लोगों को मुआवजा
केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार ने इस हिंसा में मारे गए लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। कहा गया है कि, प्रभावित लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये राहत के तौर पर दिए जराएंगे। वहीं, मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। बता दें कि, ये फैसला गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि, अफवाह और फेक न्यूज से बचाने के लिए समर्पित टेलीफोन लाइन स्थापित की जाएगी। बैठक में गृहमंत्री ने पेट्रोल, एलपीजी, चावल और अन्य खाद्य उत्पादों जैसी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने की बात भी कही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन पहली बर्फबारी का VIDEO, आसमान से लेकर सड़क तक छाई 'चांदी'
मणिपुर के जिरीबाम में 3 शव बरामद, इंफाल में फिर बढ़ा तनाव
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद; दोनों ओर से हो रही गोलीबारी
दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में फिल्म 'अमरन' की स्क्रीनिंग कर रहे थिएटर पर फेंके गए पेट्रोल बम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited