अमित शाह का मिशन 2024, विधानसभा चुनाव के साथ ही आम चुनाव पर भी नज़र

पिछले 1 महीने में अगर देश के गृह मंत्री के दौरों पर नज़र डालें तो साफ दिखता है कि किस तरह से आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ जिन राज्यों में चुनाव नहीं भी है वहां पर भी अमित शाह के सघन दौरे हो रहे हैं।मतलब साफ है कि विधानसभा चुनाव तो पार्टी को जिताना ही है साथ ही 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरी बार सत्ता के सिंहासन का रास्ता भी साफ करना है। जिससे नमो का रास्ता निष्कंटक हो जाए।

नई दिल्ली: इसी महीने अक्टूबर की बात करें तो गृह मंत्री अमित शाह कई प्रमुख राज्यों का दौरा अब तक कर चुके हैं और इसी महीने अक्टूबर में ही कई अन्य राज्यों के दौरे पर रहने वाले हैं। अभी तक अमित शाह उत्तर पूर्व के राज्यों का दौरा कर चुके हैं। 7 से लेकर 9 अक्टूबर तक शाह असम, सिक्किम समेत कई राज्यों में दौरे पर थे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ना सिर्फ आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर गहन चिंतन और मनन किया, बल्कि पार्टी के संगठन को किस तरीके से उत्तर पूर्व के राज्य में मजबूत किया जाए इसको लेकर कोर कमेटी की बैठकें भी लीं। 8 अक्टूबर को गुवाहाटी में नए बीजेपी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे वहीं उत्तर-पूर्व के राज्यों के सभी डीजीपी के साथ सुरक्षा को लेकर भी बड़ी बैठक हुई। और जैसा कि हम सब जानते हैं कि गृहमंत्री यदि किसी राज्य में जाते हैं तो उस राज्य के सांस्कृतिक, सामाजिक और आस्था के केंद्र किसी मंदिर या मठ में जरूर जाते हैं। इसी के मद्देनजर 9 अक्टूबर को वह कामाख्या देवी शक्तिपीठ भी दर्शन करने के लिए गए। इसके साथ ही पूर्वोत्तर परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी गृह मंत्री ने की जिसमें सभी पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
बिहार है 2024 के लिए अहम, गृह मंत्री की बिहार पर है पैनी नज़र
मिशन 2024 के लिए बिहार बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए गृहमंत्री लगातार बिहार के दौरे कर रहे हैं पूर्वोत्तर के दौरे के बाद अक्टूबर में ही 11 तारीख को बिहार के सिताबदियारा पहुँचे अमित शाह। जेपी की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की , साथ ही जेडीयू से अलग होने के बाद दूसरी बार अपने दौरे पर थे शाह। इस दौरान उन्होंने जेडीयू और नीतीश कुमार को भी जमकर कटघरे में खड़ा किया। साथ ही 2024 के मद्देनजर बिहार में अब भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती है इसके लिए संगठन को मजबूत करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। और इसी के चलते उन्होंने 2024 में बिहार में सारी लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हो इसके लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र भी दिया।
End Of Feed