पल्टू बाबू पूछते हैं 9 साल में क्या किए? PM मोदी को कोई बॉस बोलता है, कोई पैर छूता है, अमित शाह ने दिया नीतीश को जवाब

Amit Shah Bihar Visit: विपक्षी दलों की बैठक के बाद पहली बार बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में एक मेगा रैली को संबोधित किया। उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

Amit Shah Bihar Visit: बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। विपक्षी दलों की बैठक के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है। उन्होंने इस बार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में एक मेगा रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। पलटू बाबू पूछते हैं पीएम ने 9 साल में क्या काम किए। पल्टू बाबू मोदी जी की वजह से सीएम बने हैं। नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए। मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। मोदी सरकार ने 9 साल में गरीबों का कल्याण किया।

कोई बॉस बोलता है कोई पैर छूता है

भारत के गौरव और भारत की सुरक्षा का नौ साल का मैं पूरे नौ साल का हिसाब देने आया हूं। नीतीश बाबू हमारा हिसाब पूछ रहे हो, प्रधानमंत्री देश दुनिया में जहां जाते हैं मोदी मोदी का नारा लगता है। कोई बॉस बोलता है कोई पैर छूकर प्रणाम करता है,आशीर्वाद लेता है। ये देश का सम्मान है। मोदी जी अमेरिका जाएं, इटली जाएं , फ्रांस जाएं, जहां जाएं मोदी मोदी होता है।

आतंकी हमले पर चुप रहती थी मनमोहन सरकार

उन्होंने कहा कि आतंकी हमले पर सोनिया मनमोहन की सरकार चुप हो जाती थी। मौन मोहन सरकार चुप हो जाती थी। लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।

End Of Feed