'PoK हमारा है, इसके लिए 24 सीटें आरक्षित'; जम्मू-कश्मीर विधेयक पर अमित शाह का जवाब

Amit Shah On PoK: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा है कि 'जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक उन सभी लोगों को न्याय दिलाने के लिए लाया गया है जिनकी 70 साल तक अनदेखी की गई और जिन्हें अपमानित किया गया।' उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कहा कि 'पीओके हमारा है।'

लोकसभा में अमित शाह की हुंकार।

Jammu Kashmir News: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए ये कहा है कि 'पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर हमारा है। PoK क्षेत्र के लिए 24 सीटें आरक्षित, J&K में अब कुल 93 सीटें होंगी। अब सदन में कश्‍मीरी पंड‍ितों की आवाज गूंजेगी।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे नेता हैं जो गरीब और पिछड़ों का दर्द जानते हैं।

लोकसभा में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी ने विस्थापितों के आंसू पोंछे हैं- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर से संबंधित जिन दो विधेयकों पर सदन में विचार हो रहा है, वे उन सभी लोगों को न्याय दिलाने के लिए लाये गये हैं जिनकी 70 साल तक अनदेखी की गई और जिन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों का दर्द समझते हैं तथा एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने पिछड़ों के आंसू पोंछे हैं।

अमित शाह बोले, '70 साल तक की गई लोगों की अनदेखी'

अमित शाह ने कहा कि विधेयक पर चर्चा में पक्ष-विपक्ष के 29 वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, लेकिन किसी ने भी इस विधेयक के तत्व का विरोध नहीं किया और विधेयक के उद्देश्य के साथ किसी ने असहमति नहीं जताई है। उनका कहना था कि ये दोनों विधेयक उन सभी लोगों को न्याय दिलाने के लिए लाये गये हैं जिनकी 70 साल तक अनदेखी की गई और जिन्हें अपमानित किया गया। विधेयक का नाम बदलने के कुछ विपक्षी सदस्यों के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा, 'नाम के साथ सम्मान जुड़ा है, इसे वही लोग समझ सकते हैं, जो पीछे छूट गए लोगों को संवेदना के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। मोदी जी ऐसे नेता हैं, जो गरीब घर में जन्म लेकर देश के प्रधानमंत्री बने हैं, वह पिछड़ों और गरीबों का दर्द जानते हैं। वो लोग इसे नहीं समझ सकते, जो इसका उपयोग वोटबैंक के लिए करते हैं।'
End Of Feed