बंगाल पंचायत चुनाव पर बोले अमित शाह- भयावह हिंसा भी बीजेपी को शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकती

Bengal Panchayat Election Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में भयावह हिंसा भी बीजेपी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन से नहीं रोक सकती हैं।

Bengal Panchayat Election Violence, Amit Shah

बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर अमित शाह ने बड़ी बात कही

तस्वीर साभार : भाषा

Bengal Panchayat Election Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संपन्न होने के कुछ दिनों बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि “भयावह हिंसा” भी भाजपा को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकती। शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव की तुलना में अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है जो लोगों द्वारा उस पर जताए गए भरोसे में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पश्चिम बंगाल में भयावह हिंसा भी भाजपा को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी। भाजपा ने पिछले चुनाव से अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है, जो लोगों के भरोसे में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत है। शाह ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि लोगों का स्नेह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है और यह निश्चित रूप से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी को जबरदस्त ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को मेरा हृदय से आभार और सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई जो प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के थे। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है।

अब तक घोषित परिणामों के अनुसार, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कुल 63,219 में से 35,000 से अधिक ग्राम पंचायत सीटें जीत ली हैं। बीजेपी ने करीब 10,000 सीटें जीतीं, जबकि वाम-कांग्रेस को लगभग 6,000 सीटें मिलीं।

टीएमसी ने 880 सीटों पर जीत के साथ सभी 20 जिला परिषदों पर नियंत्रण हासिल किया है, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी ने कुल 928 में से 31 सीटें जीती हैं। कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने 15 सीटें हासिल कीं, जबकि अन्य ने शेष दो सीटें जीतीं।

सत्तारूढ़ दल 6,450 से अधिक पंचायत समिति सीटों पर विजयी हुआ। बीजेपी ने करीब 1,000 सीटें जीतीं जबकि माकपा और कांग्रेस ने क्रमशः 180 और 260 से अधिक सीटें जीतीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited