जय प्रकाश नारायण की धरती से बोले अमित शाह, करप्शन की जननी है कांग्रेस
बिहार के सिताब दियारा में गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण की जयंती में हिस्सा लिया और कांग्रेस को जमकर कोसा।
अमित शाह, गृहमंत्री
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मजयंती के मौके पर उनके गांव सिताब दियारा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनका सबसे बड़ा योगदान तो ये है कि 70 के दशक में उन्होंने भ्रष्टाचार और सत्ता के नशे में डूबी सरकार के खिलाफ जनअभियान चलाया था। 1973 में इंदिरा जी की अगुवाई में गुजरात में चिमनभाई पटेल सीएम थे। इंदिरा जी ने सीधे पैसा वसूली के काम पर लगा दिया और वहां से भ्रष्टाचार का आगाज हुआ। गुजरात में छात्र इसके खिलाफ उठ खड़े हुए जेपी की अगुवाई में आंदोलन चला और चिमनभाई की सरकार चली गई।
जेपी को इस वजह से डाला गया जेल में
संबंधित खबरें
गुजरात के आंदोलन के बाद उन्होंने बिहार की धरती पर आंदोलन चलाना शुरू किया। आंदोलन को देख इंदिरा गांधी परेशान हो गईं और उसका असर यह हुआ कि देश की प्रधानमंत्री को आपातकाल लगाना पड़ा और जय प्रकाश नारायण को जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस की परंपरा रही है जिस किसी ने उसकी काली करतूतों को जनता के सामने रखा उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जेपी की ललकार से कांग्रेस पूरी तरह डरी हुई थी। लेकिन लोगों को उम्मीद नजर आ रही थी कि अब कुछ बड़ा बदलाव आने वाला है।
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
मैं आज बिहार की जनता से पूछना चाहता हूं कि जेपी आंदोलन से ऊंचाईयां हासिल करने वाले नेता आज सिर्फ सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में उनका नाम लेकर बैठे हैं-क्या आप उनके साथ हैं? क्या यही है जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों की राजनीति? यह उनके (#जयप्रकाश नारायण) द्वारा दिखाया गया मार्ग नहीं है। उन्होंने सत्ता के लिए कभी कुछ नहीं किया और जीवन भर सिद्धांतों के लिए काम किया। आज सत्ता के लिए 5 बार बिहार के सीएम पाला बदल चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शाह वाराणसी होते हुए सिताब दियारा पहुंचें। शाह सिताब दियारा में जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित किया। गृह मंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।बिहार में भाजपा के सत्ता से बेदखल होने के बाद शाह का यह दूसरा बिहार दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने 23 सितंबर को सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया और किशनगंज का दौरा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में उठाई मांग- संसद में अडानी मुद्दे पर हो चर्चा; जानें किसने क्या कहा
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited