Amit Shah on One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन पर मार्च तक आएगी कमेटी की रिपोर्ट- अमित शाह

Amit Shah on One Nation One Election(वन नेशन, वन इलेक्शन पर अमित शाह): गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रुप एडिटर इन चीफ, टाइम्स नाउ नवभारत एंड टाइम्स नाउ नाविका कुमार से बातचीत में कहा कि देश की जनता को वन नेशन, वन इलेक्शन तय करना है। इस पर मार्च तक कमेटी की रिपोर्ट आएगी। जानिए उन्होंने किन-किन सवालों का जवाब दिया।

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर क्या बोले अमित शाह?

One Nation One Election(वन नेशन, वन इलेक्शन पर अमित शाह): अमित शाह ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण में ग्रुप एडिटर इन चीफ, टाइम्स नाउ नवभारत एंड टाइम्स नाउ नाविका कुमार के साथ इंटरव्यू के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब देश की जनता को तय करना चाहिए कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर होना चाहिए कि नहीं।

वन नेशन- वन इलेक्शन पर मार्च में आएगी रिपोर्ट: अमित शाह

इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में देश के गृह मंत्री अमित शान ने कहा कि 'वन नेशन- वन इलेक्शन देश की जनता को तय करना है इस पर कमेटी बनाई गई है, जो कई बुद्धजीवियों से बात कर रही है। मार्च के शुरुआत में कमेटी रिपोर्ट आ जाना चाहिए। उसके तुरंत बाद चुनाव होने हैं। अब देश की जनता को तय करना चाहिए कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर होना चाहिए कि नहीं।'

यह चुनाव NDA बनाम INDIA के बीच नहीं- अमित शाह

लोकसभा चुनाव से संबंधित एक सवाल पर अमित शाह ने कहा, यह चुनाव एनडीए बनाम INDIA गठबंधन के बीच नहीं है। यह चुनाव घोर निराशाा बनाम और उज्जवल भविष्य के बीच में है। यह चुनाव भ्रष्टाचार से युक्त शासन और जीरो टॉलरेंस के बीच में है। यह चुनाव आतंकियों के साथ बातचीत करने के वाली नीतियों वाले दलों और आतंक को खत्म करने वालों के बीच में है। यह चुनाव 80 करोड़ गरीबों के जीवन में पूरी सुविधा देकर भारत के विकास में लाने वालों और गरीबी हटाओ का नारा देने वाले लोगों के बीच में है।

End Of Feed