लेफ्ट विंग चरमपंथ का 2 साल में पूरी तरह से कर देंगे सफाया, गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Amit Shah News : दिल्ली में लेफ्ट विंग चरमपंथ पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री ने यह बयान दिया। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और नक्सल प्रभावित राज्यों के सभी प्रमुख मौजूद थे।

दिल्ली में नक्सल समस्या पर बैठक करते गृह मंत्री अमित शाह।

Amit Shah News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि वह आने वाले दो वर्षों में देश से नक्सलवाद एवं लेफ्ट विंग चरमपंथ का पूरी तरह से सफाया कर देंगे। दिल्ली में लेफ्ट विंग चरमपंथ पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री ने यह बयान दिया। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और नक्सल प्रभावित राज्यों के सभी प्रमुख मौजूद थे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)अजित डोभाल की भी मौजूदगी रही।

शाह ने कहा-2022 में सबसे कम हुई हिंसा

नक्सल समस्या पर केंद्र एवं राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बीते चार दशकों में साल 2022 में सबसे कम हिंसा और नक्सली हमलों में मौत हुई। देश से लेफ्ट विंग चरमपंथ को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एक रोडमैप बनाने के उद्देश्य से बुलाई गई इस बैठक में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान मौजूद रहे।

बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल हुए

बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों के गृह एवं मुख्य सचिवों के अलावा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डाइरेक्टर तपन डेका, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एवं इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के महानिदेशक भी शामिल थे।

End Of Feed