सरकार का बड़ा फैसला, भारत-म्यांमार की पूरी 1643 KM लंबी सीमा की होगी बाड़बंदी, निगरानी होगी तेज

Fencing at Indo-Myanmar border: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सरकार भारत-म्यांमार की समूचे 1643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाएगी। इससे सीमा की निगरानी एवं गश्ती बेहतर तरीके से की जा सकेगी।

भारत-म्यांमार सीमा पर लगेगी बाड़।

Fencing at Indo-Myanmar border: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सरकार भारत-म्यांमार की समूचे 1643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाएगी। इससे सीमा की निगरानी एवं गश्ती बेहतर तरीके से की जा सकेगी। सीमा की सुरक्षा पुख्ता करने के मोदी सरकार के इरादों के बारे में बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अब पूरे म्यांमार बार्डर पर बाड़ लगाए जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि सीमा की सुरक्षा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी इसमें सेंधमारी न कर पाए। इसलिए म्यांमार से लगने वाली 1643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला हुआ है। इससे निगरानी और गश्ती दोनों बेहतर ढंग से हो सकेगी।

X पर अपने एक पोस्ट में गृह मंत्री ने कहा कि मणिपुर के मोरेह में 10 किलोमीटर के हिस्से पर पहले ही बाड़ लगाया जा चुका है। आगे अरुणाचल प्रदेश में भी बाड़ लगाने का काम शुरू होगा।

दो पायलट परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं

शाह ने कहा कि भारत-म्यांमा सीमा पर ‘हाइब्रिड’ निगरानी प्रणाली के माध्यम से बाड़ लगाने की दो पायलट परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बेहतर निगरानी के लिए भारत-म्यांमा सीमा पर गश्ती मार्ग को पक्का किया जाएगा।

End Of Feed