PFI और कांग्रेस एक जैसे हैं, मैंने यह कभी नहीं कहा, संगठन पर बैन के बारे में बोले गृह मंत्री

Amit Shah on PFI ban : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कांग्रेस एक जैसे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्यू में शाह ने कहा कि पीएफआई की गतिविधियां देश हित में नहीं थी।

Amit Shah on PFI : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI)और कांग्रेस एक जैसे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्यू में शाह ने कहा कि पीएफआई की गतिविधियां देश हित में नहीं थीं। यह संगठन देश में धर्मांधता एवं कट्टरता फैलाने के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों के लिए 'रॉ मैटेरियल' तैयार कर रहा था। शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने पीएफआई पर सफलतापूर्वक प्रतिबंध लगाया है।

कट्टरता फैला रहा था PFI-शाहगृह मंत्री ने कहा, 'मैंने यह कभी नहीं कहा कि पीएफआई और कांग्रेस एक जैसे हैं। पीएफआई के सदस्यों पर कई मामले दर्ज थे और कांग्रेस ने इन मामलों को वापस लेने का प्रयास किया। हमने केवल इसे रोकने की कोशिश की। इसमें बुरा मानने वाली कौन सी चीज है? हमने सफलतापूर्वक पीएफआई पर बैन लगाया है। मेरा मानना है कि पीएफआई देश में धर्मांधता एवं कट्टरता फैला रहा था। यह संगठन आतंकवादी संगठनों के लिए रॉ मैटेरियल तैयार कर रहा था। हमारे पास इस तरह के इनपुट्स थे कि पीएफआई की ओर से की जा रहीं गतिविधियां देश की एकता के लिए ठीक नहीं हैं।' गृह मंत्री ने कहा कि पीएफआई पर बैन लगाने का फैसला राजनीति से ऊपर उठकर लिया गया।

गत शनिवार को कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में कांग्रेस जब सत्ता में आई तो उसने पीएफआई के करीब 1700 सदस्यों को रिहा किया।

End Of Feed