अमित शाह बोले: पीएम मोदी 28 मई को देश को समर्पित करेंगे नई संसद...ऐतिहासिक सेंगोल भी दिखाया

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमित शाह ने ऐतिहासिक सेंगोल भी दिखाया। सेंगोल स्वतंत्रता के हस्तांतरण का प्रतीक है।

अमित शाह

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने आज आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने नई संसद को लेकर सिलसिलेवार जानकारी दी। शाह ने कहा कि इसका उदघाटन पीएम मोदी 28 मई को करेंगे। उन्होंने इसे पीएम मोदी की दूरदर्शिता का प्रमाण बताया। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक सेेंगोल भी दिखाया जो स्वतंत्रता के हस्तांतरण का प्रतीक है।

शाह ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री जी ने जो कुछ लक्ष्य तय किए थे, उसमें एक लक्ष्य हमारी ऐतिहासिक परंपराओं का सम्मान और उनका पुनर्जागरण भी था। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी 28 मई को संसद का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एक प्रकार से नया संसद भवन प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शिता का प्रमाण है। जो नए भारत के निर्माण में हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है।

क्या-क्या कहा अमित शाह ने पढ़े-

  • नई संसद का काम रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ
  • पीएम मोदी नई संसद देश को समर्पित करेंगे
  • 28 मई को पीएम मोदी करेंगे उदघाटन
  • नई संसद पीएम की दूरदर्शिता का प्रमाण
  • 60 हजार श्रमजीवियों ने इसके निर्माण में योगदान दिया
  • पीएम मोदी श्रमजीवियों का सम्मान करेंगे
  • सभी दलों को उदघाटन में आना चाहिए। हमने सभी दलों को आमंत्रित किया है।
End Of Feed