'आतंकी हमले, साजिशें अब सीमारहित-अदृश्य जैसे हो गए हैं', एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस में बोले गृह मंत्री शाह
Anti-Terror Conference-2024: गृह मंत्री ने कहा कि कई सारे राज्य अपने यहां जवानों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। प्रशिक्षण में राज्यों को अगर सहायता की जरूरत है तो हैदराबाद स्थित अकादमी भी उन्हें मदद कर सकती है। गृह मंत्री ने कहा कि कई सारे राज्य अपने यहां जवानों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।
एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2024 को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह।
Amit Shah : गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के स्वरूप और इसके खिलाफ सरकार की तैयारियों के बारे में बताया है। गुरुवार को एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2024 को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि तकनीक का उपयोग कैसे करना है, जब तक इसे हम अपने जवानों को प्रशिक्षित नहीं करेंगे, तब तक हम आतंकवाद से नहीं लड़ पाएंगे। हम इस वक्त जिस तरह के आतंकवाद से लड़ रहे हैं, वह एक तरह से सीमाविहीन और अदृश्य है। इससे मजबूती के साथ लड़ने के लिए सुरक्षाबलों के युवा अधिकारियों को उच्चतम तकनीक से लैस और उन्हें प्रशिक्षित करना होगा।
प्रशिक्षण के कार्यक्रम अभी पर्याप्त नहीं-शाह
गृह मंत्री ने कहा कि कई सारे राज्य अपने यहां जवानों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। प्रशिक्षण में राज्यों को अगर सहायता की जरूरत है तो हैदराबाद स्थित अकादमी भी उन्हें मदद कर सकती है। आतंकवाद, आतंकवादी और इसके इको-सिस्टम से लड़ने के लिए गृह मंत्रालय आने वाले समय में 'नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी' लेकर आएगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के हमने कई समूहों का गठन भी किया है।
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार केवल कानून बना सकती है, लेकिन राज्यों में आतंकवाद से लड़ाई मुख्य रूप से प्रदेश सरकार का विषय है।
कई देशों ने अपनाई जीरो टॉलरेंस की नीति-शाह
गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद 75 साल में देश की सीमा एवं आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अब तक 36,468 पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। आज के दिन वह इन सभी बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि देश की कमान पीएम मोदी के हाथों में आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई जा रही है। इस पॉलिसी को अब दुनिया के कई देशों ने स्वीकार कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited