सत्ता बरकरार रखने में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब- बीजेपी की बैठक में बोले अमित शाह, 1 सितंबर से सदस्यता अभियान

पिछली बार ऐसी सदस्यता अभियान के बाद बीजेपी की सदस्यता संख्या 18 करोड़ हो गई थी। बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि जब हर जगह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इस आंकड़े को पार्टी पार कर लेगी।

बीजेपी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला के दौरान बीजेपी नेता

बीजेपी का राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसे लेकर हुई बीजेपी की एक मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्ता बरकरार रखने में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है। शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी है जो एक मजबूत विचारधारा से प्रेरित है।

क्या बोले अमित शाह

सूत्रों के अनुसार, शाह ने कहा कि लोगों ने बार-बार राज्यों और केंद्र में भाजपा की सरकारों में अपना विश्वास व्यक्त किया है तथा कांग्रेस को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विस्तार के लिए इसकी निरंतर कड़ी मेहनत ने इसे 1984 में जीती गई केवल दो लोकसभा सीटों से राष्ट्रीय राजनीति में वर्तमान में प्रमुख स्थान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता बरकररार रखने में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है और उसके विपरीत केंद्र तथा राज्यों में भाजपा की सरकार अकसर पुन: निर्वाचित होती हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कई राज्यों में एक गंभीर राजनीतिक ताकत के रूप में मौजूद नहीं है।
End Of Feed