J&K: शाह की रैली में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, बोले HM- ये उन्हें जवाब जो कहते थे, 370 जाने पर खून की नदियां बहेंगी

Home Minister Amit Shah in Jammu and Kashmir: उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर का विकास प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। आरक्षण के फायदों का अध्ययन करने के लिए गठित समिति ने गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी समुदायों को आरक्षण देने की सिफारिश की है, हम इसे लागू करेंगे।

Home Minister Amit Shah in Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं। पर क्या 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या?
शाह की इस रैली में लोगों के 'मोदी-मोदी' के नारों पर गृह मंत्री बोले- ये नारे उन लोगों को जवाब हैं, जो यह कहते थे कि धारा 370 जाएगी तो फिर आग लग जाएगी। यह उनको भी उत्तर है, जो कहते थे कि खून की नदियां बह जाएंगी।
राजौरी में मंगलवार (चार अक्टूबर, 2022) को उन्होंने दावा किया- जम्मू-कश्मीर में पहले सिर्फ तीन परिवार शासन किया करते थे, लेकिन अब सत्ता पंचायतों, जिला परिषदों में निर्वाचित 30,000 लोगों के पास है। अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद दलितों, पिछड़ों और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आरक्षण को लाभ दिए जा रहे हैं।
वह बोले- पहले, केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विकास के लिए भेजे जाने वाला सारा पैसा कुछ लोग हड़प लेते थे लेकिन अब एक-एक पाई लोगों के कल्याण पर खर्च की जाती है। आतंकवादियों के खिलाफ मोदी सरकार की कड़ी कार्रवाई के कारण इस साल जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या प्रति वर्ष 1,200 से कम होकर 136 रह गई।
उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर का विकास प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। आरक्षण के फायदों का अध्ययन करने के लिए गठित समिति ने गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी समुदायों को आरक्षण देने की सिफारिश की है, हम इसे लागू करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited