फेक वीडियो, मुस्लिम आरक्षण, रेवन्ना स्कैंडल, राहुल पर खुलकर बोले शाह, कहा-तीसरे टर्म में लाएंगे UCC

Amit Shah Reacts on his Fake Video : समान नागरिक संहिता को लेकर गृह मंत्री ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में UCC लाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पर्सनल लॉ की बात की है जबकि हमने यूसीसी की बात की है। धर्म के आधार पर कानून बनाना ठीक नहीं।

गुवाहाटी में मीडिया से बात करते गृह मंत्री अमित शाह।

Amit Shah Reacts on his Fake Video : अपने फेक वीडियो मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उनका फेक वीडियो बनाया और उसे फैला रही थी। इस फेक वीडियो के जरिए उसने उनके बारे में दुष्प्रचार किया। मुस्लिमों को आरक्षण देने पर शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी का हक मारकर इस वर्ग को रिजर्वेशन दिया गया। कांग्रेस ने एससी,एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डाला। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा गैर संवैधानिक ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण को खत्म करेगी। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस ने ओबीसी का 4 प्रतिशत कोटा मुस्लिमों को दे दिया।

अमेठी से चुनाव लड़ने की राहुल को हिम्मत नहीं-शाह

अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव न लड़ने पर शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी परंपरागत सीट छोड़कर भाग रहे हैं, उन्हें इस सीट से लड़ने की हिम्मत नहीं हो रही है। दो चरणों का चुनाव संपन्न हो जाने पर शाह ने कहा कि भाजपा को सभी राज्य में बड़ी सफलता मिलेगी। एनडीए 400 के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। दो चरणों में एनडीए 100 सीटों पर आगे। हम 400 का लक्ष्य जरूर पार करेंगे। दक्षिण भारत में भाजपा अच्छा परिणाम हासिल करेगी।

End Of Feed