'पीओके हमारा है...',अमित शाह की टिप्पणी पर Pak ने दी इतिहास की दुहाई, विदेश मंत्रालय ने फिर लताड़ा

Amit Shah Pok Speech: पाकिस्तान द्वारा अमित शाह के पीओके को लेकर दिए गए बयान को खारिज करने के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि पीओके को लेकर हमें अपना रुख दोहराने की जरूरत नहीं है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah Pok Speech: पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर एक बार फिर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में पीओके को भारत का अभिन्न अंग बताया है, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। पाकिस्तान ने इतिहास की दुहाई देकर शाह के बयान को खारिज किया है। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान को लताड़ लगाई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान द्वारा अमित शाह की टिप्पणी को खारिज किए जाने पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे वास्तव में पीओके पर अपना रुख दोहराने की जरूरत है। इसकी जरूरत नहीं है। संसद में गृहमंत्री का बयान और पीओके पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। उन्होंने कहा, हम इसे भारत का अभिन्न अंग मानते हैं और हमें निश्चित रूप से अपना बयान बदलने का कोई कारण नहीं दिखता।

क्या है पूरा मामला

दअरसल, गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में कहा था कि जम्मू और कश्मीर के इतिहास में पहली बार नौ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं। पहले जम्मू में 37 सीट थीं, जो अब 43 हो गई हैं। कश्मीर में 46 सीटें थीं, जो बढ़कर 47 हो गई हैं और पाक अधिकृत कश्मीर के लिए 24 सीटें आरक्षित की गई हैं, क्योंकि पीओके हमारा है।

End Of Feed