साधु-संतों के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, परिवार के साथ की पूजा, CM योगी भी रहे मौजूद
Amit Shah takes holy dip at Sangam : प्रयागराज के संगम तट पर डुबकी लगाने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूजा-अर्चना की। संगम तट पर आरती के दौरान गृह मंत्री के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।
प्रयागराज के संगम तट पर डुबकी लगाते गृह मंत्री अमित शाह।
Amit Shah takes holy dip at Sangam : सोमवार को महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई। इस मौके पर उनके साथ साधु-संत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। संगम तट पर डुबकी लगाने से पहले शाह ने पूजा-अर्चना की। संगम तट पर आरती के दौरान गृह मंत्री के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। संगम तट पर योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे। योग गुरु ने सीएम योगी के साथ मिलकर योग अभ्यास भी किया।
बड़े हनुमान जी और अक्षयवट का दर्शन करेंगे
संगम तट पर डुबकी लगाने से पहले शाह और सीएम योगी ने साधु-संतों से मुलाकात और उनसे बातचीत की। केंद्रीय मंत्री यहां से बड़े हनुमान जी और अक्षयवट का दर्शन करने भी जाएंगे। यहां से गृह मंत्री का कार्यक्रम जूना अखाड़े का है। यहां वह अखाड़ा के संतों से मुलाकात और फिर उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद वह गुरु श्रद्धानंद जी आश्रम का दौरा करेंगे।
यहां उनकी मुलाकात गुरु श्रद्धानंद जी और गोविंद गिरि जी महाराज से होगी। शाह के इस दौरे का समापन श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों के मुलाकात के साथ होगा।
हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत
इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर शाह का हवाई अड्डे पर स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया। दोपहर करीब 12 बजे शाह गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर अरैल स्थित वीआईपी घाट पहुंचे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ शाह ने जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ एक तैरते हुए घाट पर बातचीत की। शाह के दौरे के दौरान मेला क्षेत्र और प्रयागराज में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मेला क्षेत्र को पूरी तरह से वाहन निषेध क्षेत्र घोषित किया गया था, वहीं प्रयागराज शहर में कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों पर असर पड़ा।
यह भी पढ़ें- कुंभ स्नान के बाद जरूर करें प्रयागराज की इन 3 जगहों को प्रणाम, हमेशा याद रहेगी ये आध्यात्मिक यात्रा
अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक -शाह
इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुकता प्रकट की। शाह ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में कहा ‘महाकुंभ’सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा 'आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।' महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक में होंगे 572 संशोधन? संसदीय समिति के सदस्यों ने सुझाव
पंजाब में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर सियासी बवाल, BJP-कांग्रेस के निशाने पर AAP
'मुंडी पकड़कर किसी को भी महामंडलेश्वर बना दिया जा रहा है', ममता कुलकर्णी के संन्यास पर भड़के योग गुरु
GBS Syndrome : महाराष्ट्र के सोलापुर में जीबीएस सिंड्रोम से पहली संदिग्ध मौत, 19 नए मामले सामने आए
राष्ट्रपति के भोज में जब प्रबोयो बोले-मेरा DNA भारतीय है, तो हक्के-बक्के रह गए PM मोदी, धनखड़, Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited