आंतरिक सुरक्षा पर चिंतन शिविर में शामिल होंगे शाह, विपक्षी खेमे के सीएम के शामिल होने पर सस्पेंस

आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे पर फरीदाबाद में दो दिनों तक चिंतन शिविर को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में गृहमंत्री अमित शाह अध्यक्षता भाषण देंगे। लेकिन सवाल यह है कि ऐसे सीएम जिनके पास गृह मंत्रालय का प्रभार है क्या वे शामिल होंगे।

अमित शाह, गृह मंत्री

आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह राज्यों के गृहमंत्रियों के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में दो दिनों की बैठक करने वाले हैं। लेकिन इस मीटिंग में क्या गैर बीजेपी राज्यों के वो सीएम भी शामिल होंगे जिनके पास गृहमंत्रालय का भी है। यह सवाल सस्पेंस के दायरे में है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल, झारखंड़, बिहार, राजस्थान अपने प्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए भेज सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के मंत्री भी शामिल नहीं हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के शामिल होने पर सस्पेंस

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम(जिनके पास गृह मंत्रालय का प्रभार) के शामिल न होने वजह उनके पहले से तय अप्वाइंटमेंट हो सकते हैं।सम्मेलन के पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे जिसमें महिला सुरक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण और बेहतर समन्वय चर्चा का केंद्र होगा। दूसरे दिन चर्चा का विषय अप्रवासी मुद्दा, साइबर सेक्यूरिटी और संबंधित मुद्दे होंगे। इसके साथ ही ड्रग्स के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed